Live Updates: पाकिस्तान जब तक आतंकियों को समर्थन देता रहेगा हम ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे: सेना

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सीमा तनाव के बीच भारतीय सेना और वायुसेना गुरुवार शाम 7 बजे दिल्ली में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेगी.

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सीमा तनाव के बीच भारतीय सेना और वायुसेना गुरुवार शाम 7 बजे दिल्ली में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेगी.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Live Updates: पाकिस्तान जब तक आतंकियों को समर्थन देता रहेगा हम ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे: सेना

भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ (फाइल फोटो)

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे सीमा तनाव के बीच भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना गुरुवार शाम 7 बजे दिल्ली में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करेगी. बताया जा रहा है कि सेनाओं के प्रमुख भारतीय रणनीति को लेकर आगे की जानकारी देंगे. वहीं गुरुवार शाम 6:30 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की बैठक भी होने वाली है. इस बीच रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि हमारा मानना है कि पाकिस्तान का हवाई घुसपैठ भारतीय सैन्य प्रतिष्ठान पर हमला है. हम मानते हैं कि पाकिस्तानी आर्मी ने भारतीय वायुसेना के पायलट के साथ बुरा बर्ताव किया है जो कि जेनेवा कॉन्वेंशन का उल्लंघन है. रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने कहा है कि हम मानते हैं कि पाकिस्तानी आर्मी सक्रिय तरीके से जैश-ए-मोहम्मद का समर्थन कर रही है और अपनी सुविधाओं से मसूद अजहर सहित अन्य नेताओं को पनाह दे रहा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने की संभावना है. इसमें भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर स्थिति पर विचार किया जाएगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक भी शाम 6.30 बजे निर्धारित है. दोनों बैठकें प्रधानमंत्री आवास पर होनी हैं.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force pakistan indian-army पाकिस्तान india pakistan tension वायु सेना Joint Press Briefing
Advertisment