भारत-पाकिस्तान तनाव पर राजनाथ सिंह ने की बैठक, अर्द्धसैनिक बलों को किया गया अलर्ट, पूरी तैनाती का निर्देश

सूत्रों ने कहा कि मंगलवार के हवाई हमले के बाद इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात सहित खुफिया जानकारी और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.

सूत्रों ने कहा कि मंगलवार के हवाई हमले के बाद इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात सहित खुफिया जानकारी और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
भारत-पाकिस्तान तनाव पर राजनाथ सिंह ने की बैठक, अर्द्धसैनिक बलों को किया गया अलर्ट, पूरी तैनाती का निर्देश

गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के साथ लगे सीमा पर तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा के लिए यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद देश के सभी अर्द्धसैनिक बलों को अलर्ट रहने को कहा गया है. राजनाथ सिंह ने सीमा स्थिति के बारे में सभी को जानकारी दी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, गृह सचिव राजीव गौबा, इंटेलीजेंस ब्यूरो प्रमुख राजीव जैन और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के प्रमुख अनिल कुमार धस्माना के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा बैठक में बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ के महानिदेशक (डीजी) भी मौजूद थे. एनएसए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी है.

Advertisment

सूत्रों के अनुसार, सभी सुरक्षाबलों के महानिदेशकों को खास निर्देश दिया गया है कि सीमा पर पूरी तैयारी करें और पूरी तैनाती रखें. साथ ही नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी निर्देश दिए गए हैं.

यह बैठक भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर भारतीय वायुसेना द्वारा की गई बमबारी के एक दिन बाद हुई.

सूत्रों ने कहा कि मंगलवार के हवाई हमले के बाद इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के वर्तमान हालात सहित खुफिया जानकारी और आगे की रणनीति पर चर्चा की गई.

बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना का विमान एलओसी का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीमावर्ती इलाके में भारतीय हवाई क्षेत्रों में घुसा, लेकिन हवाई पैट्रोलिंग पर तैनात भारतीय विमानों ने खदेड़ते हुए उसे तुरंत वापस भेज दिया गया.

और पढ़ें : जम्‍मू कश्‍मीर : बडगाम में एमआई 17 विमान फाइटर विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट शहीद

एजेंसी ने बताया है कि वापस जाते हुए पाकिस्तानी विमानों ने बम भी गिराए हैं. हालांकि भारत सरकार ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है. पाकिस्तानी विमानों से भारत में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

पाकिस्तानी घुसपैठ के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट के रनवे खाली करा लिए गए हैं. सुरक्षा कारणों से लेह, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर, चंडीगढ़ और पठानकोट में एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सभी जगहों पर यात्री विमानों को रद्द कर दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

Indian Air Force कश्मीर jammu-kashmir india pakistan tension NSA पाकिस्तान एनएसए rajnath-singh राजनाथ सिंह pakistan
Advertisment