भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान के प्रशासन ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सेवा निलंबित कर दी है. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार तड़के लाहौर से अटारी आने वाली ट्रेन को रद्द कर दिया गया और वह यहां नहीं पहुंची. जिन यात्रियों को भारत आना था, उन्हें कहा गया है कि वे अपनी टिकट का रिफंड ले सकते हैं. ट्रेन दोनों देशों के बीच सोमवार और गुरुवार को चलती है. यह लाहौर और पंजाब के अटारी को जोड़ती है. इसके अलावा समझौता एक्सप्रेस की एक लिंक ट्रेन यात्रियों को अटारी से दिल्ली लाती है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली से अटारी जाने वाली समझौता एक्सप्रेस (लिंक ट्रेन) नियमित समयनुसार चलती रहेगी.
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. सोमवार को मुश्किल से 100 यात्रियों ने इस ट्रेन से यात्रा की थी.
और पढ़ें: India Pakistan Tension: बीकानेर के सरहदी इलाकों में देखा गया संदिग्ध गुब्बारे जैसा ड्रोन, लोगों ने पुलिस को दी सूचना
गौरतलब हैं कि समझौता एक्सप्रेस लाहौर से दिल्ली के बीच चलती है. समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 1970 के दशक में शांति संधि की शर्तों के तहत किया गया था जिसने 1971 में दोनों देशों के बीच युद्ध को सुलझा दिया था.
Source : News Nation Bureau