/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/27/pakistan-india-40-5-97.jpg)
पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत की कार्रवाई के बाद सीमा पर युद्ध जैसे हालात पैदा हो गए हैं. पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा भारतीय सीमा में घुसपैठ के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर के लाम वैली में पाकिस्तानी वायुसेना के F-16 प्लेन को मार गिराया है. भारतीय विमानों ने जवाबी कार्रवाई में पीओके में 3 किलोमीटर तक जाकर पाकिस्तानी विमान को मार गिराया गया है. भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस बंद कर लिया है. सीमा से सटे सभी इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
ऐसे में पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है, 'हम भारत के साथ पैदा हुए तनाव, संकट को बढ़ाना नहीं चाहते है और ना ही युद्ध के क्षेत्र में ले जाना चाहते है.'
JUST IN: Pakistan military spokesman says we do not want to escalate crisis with India, do not want to take region to war pic.twitter.com/wr2OVFly69
— Reuters India (@ReutersIndia) February 27, 2019
गौरतलब हैं कि पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के 12 दिनों बाद भारत ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था, इसमें 'बड़ी संख्या में' आतंकवादी और उनके प्रशिक्षक मारे गए.
विदेश सचिव विजय के.गोखले ने कहा था कि इस अभियान में जेईएम के बड़ी संख्या में आतंकवादियों, प्रशिक्षकों, वरिष्ठ कमांडरों व जिहादियों के समूह को मार गिराया गया। इन्हें फिदायीन हमले के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था.
इसके कुछ घंटे के भीतर पाकिस्तान ने भी भारत को जवाब देने की धमकी दी थी. पाकिस्तान ने स्वीकार किया कि आईएएफ के लड़ाकू विमानों ने बम गिराए और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद वे वापस लौट गए, इस वजह से जमीन पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ.