भारत-पाक टेंशन: LoC के पास 5 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश

अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
भारत-पाक टेंशन: LoC के पास 5 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश

दोनों देशों के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण है

भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए LoC के पास 5 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि मंगलवार को भी डीएम ने इलाके के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए थे. ताजा जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय सीमा से 5 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाले सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. हालांकि इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है कि ये स्कूल और कॉलेज कब तक बंद रहेंगे.

Advertisment

ये भी पढ़ें- अभी देश के लिए एकजुटता दिखाने का समय, विपक्ष के बयान का फायदा उठा रहा पाकिस्तान

बता दें कि बुधवार सुबह पाकिस्तान वायुसेना की ओर से किए गए सीमा उल्लंघन के बाद दोनों देशों के बीच माहौल काफी खराब और तनावपूर्ण हो गया है. पाकिस्तान वायुसेना के विमान बुधवार सुबह भारतीय सीमा में घुस आए थे और उन्होंने मिलिट्री बेस पर हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें खदेड़ दिया था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की इस गुस्ताखी का जवाब देते हुए उनके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था. तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान मिग 21 को मार गिराया था. पाकिस्तान की इस कार्रवाई के बाद भारतीय वायुसेना के एक विंग कमांडर लापता हैं. पाकिस्तान का दावा है कि लापता भारतीय वायुसेना विंग कमांडर उनके कब्जे में है.

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर तीनों सेना प्रमुख से मिले पीएम मोदी, सेना को खुली छूट: सूत्र

गौरतलब है कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी. भारतीय वायुसेना के 12 लड़ाकू विमान मिराज 2000 ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंपों और उनके लॉन्च पैड को तबाह कर दिया था. भारत की ओर से की गई इस कार्रवाई में करीब 300 आतंकी मारे गए थे.

Source : Sunil Chaurasia

Narendra Modi INDIA pakistan indian-army LOC Bipin Rawat india pakistan tension
      
Advertisment