जम्मू-कश्मीर: LOC पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी, भारतीय ठिकानों पर दागे मोर्टार

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच रविवार को गोलीबारी हुई.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच रविवार को गोलीबारी हुई.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: LOC पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी, भारतीय ठिकानों पर दागे मोर्टार

LOC पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी

पाकिस्तान अपने नापाक हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तान और भारतीय सैनिकों के बीच गोलीबारी जारी है. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर के खोरी और कलाल क्षेत्रों में छोटे और स्वचालित हथियार और मोर्टार भारतीय ठिकानों पर दागे. . पाकिस्तान जनवरी महीने की शुरुआत में  नियंत्रण रेखा पर पांच बार फायरिंग और गोले दाग चुका है. पाकिस्तान की ओर से यह सिलसिला अब भी जारी है. एक अधिकारी ने कहा, 'हमारे सैनिकों ने इसका प्रभावी रूप से जवाब दिया. अंतिम रिपोर्ट आने तक, हमारे पक्ष से किसी के हताहत होने या किसी अन्य नुकसान की सूचना नहीं थी. पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी दोपहर एक बजे शुरू हुई.'

Advertisment

जम्मू संभाग में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर और पुंछ और राजौरी क्षेत्रों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा इस महीने संघर्ष विराम उल्लंघन की दो दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं. पाकिस्तान 2003 में भारत के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते का लगातार उल्लंघन करता आ रहा है. पिछले 15 सालों के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने वर्ष 2018 में सबसे ज्यादा 2,936 बार सीजफायर का उल्लंघन किया.

इससे पहले शुक्रवार को श्रीनगर के लाल चौक में आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्ती दल पर ग्रेनेड से हमला किया था. कुछ देर बाद ही एक और घटना को अंजाम देते हुए आतंकवादियों ने शोपियां जिले में एक पुलिस कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया. 

और पढ़ें: पंजाब: केजरीवाल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- जनता BJP सरकार से तंग आ चुकी है, लोकसभा चुनाव में होगी मात 

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir rajouri
      
Advertisment