logo-image

भारत पाक सीमा पर फिर भूकंप के झटके, 4.8 रही तीव्रता

भारत पाक सीमा पर फिर भूकंप के झटके, 4.8 रही तीव्रता

Updated on: 26 Sep 2019, 01:34 PM

नई दिल्ली:

पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के लोग अभी 24 सितंबर को आए भूकंप के झटकों से उबर भी नहीं सके थे कि गुरुवार को दोपहर 12.31 पर भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 आंकी गई है. फिलहाल भूकंप से जान-माल के हुए नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि 24 सितंबर को आए भूकंप का केंद्र पीओके का मीरपुर इलाका था, जिसके झटके दिल्ली समेत एनसीआर में महसूस किए गए थे. 

गौरतलब है कि 24 सितंबर को आए भूंकप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.8 दर्ज की गई थी. इस भूकंप के झटकों से उत्तर भारत भी कांप उठा था. पीओके के जाटलान इलाके में भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है, जो कि मीरपुर के करीब था. पीओके और पाकिस्तान दोनों जगहों पर भूकंप से भारी तबाही मची थी. इस भूकंप से पाकिस्तान में 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 लोग घायल थे. वहीं पीओके में 5 लोगों की मौत और 50 लोग घायल हो गए थे. भूकंप की भयावहता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वहां सड़कें बीच से फट गई, जिनमें कई गाड़ियां समा गई थीं.