/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/05/gdcollarge-87.jpg)
रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्शी, हामिद मीर और तारिक गजनीवाल
पुलवामा हमले के बाद एक तरफ भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर दोनों देशों की तरफ से 'आग' उगलने वाली बातें साझा की जा रही हैं. इसमें पत्रकार भी शामिल हैं. अफगानिस्तान के एक पत्रकार तारिक गजनीवाल ने रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी की News Nation पर बातचीत को टैग करते हुए टि्वटर पर पूछा- कौन है यह आदमी और क्या चाहता है? इस पर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने उनका परिचय दिया और बोले- यह आदमी युद्ध चाहता है, जिसका पाकिस्तान करारा जवाब देगा.
Who is this ?
— Tariq Ghazniwal (@TGhazniwal) March 4, 2019
And what he wants?@HamidMirPAKpic.twitter.com/qZDcuilVDw
दरअसल, रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने News Nation से बातचीत में कहा था, छह माह बाद तालिबान का राज अफगानिस्तान में हो सकता है, उसके बाद तालिबान के आतंकी कश्मीर में आ जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए जनरल बख्शी ने कहा- आप अभी हुर्रा बोलकर बाद में गले लगना चाहते हैं. मैं कहूंगा, मोदी जी प्लीज आगे देखिए.
He is Gen Rtd. Bakhshi from India he want war against Pakistan but Pakistan is preferring peace Pakistan made it clear “we want peace but we are always ready to respond any aggression” https://t.co/48Hp7C58Do
— Hamid Mir (@HamidMirPAK) March 4, 2019
जीडी बख्शी की इसी बातचीत को टि्वटर पर टैग करते हुए अफगानिस्तान के एक पत्रकार तारिक गजनीवाल ने पूछा, कौन है यह आदमी और चाहता क्या है? इस पर पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने कहा, वह भारत के रिटायर्ड जनरल जीडी बख्शी हैं और वह पाकिस्तान से युद्ध चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान शांति चाहता है. हामिद मीर ने कहा, पाकिस्तान शांति तो चाहता है पर भारत की ओर से किसी भी तरह की आक्रामकता का जवाब देने के लिए तैयार है.