भारत-पाकिस्तान राजयनिक उत्पीड़न विवाद को बातचीत से सुलझाने पर हुए सहमत

भारत-पाकिस्तान के राजनयिकों को सताए जाने के बारे में दोनों देशों के आरोप-प्रत्यारोप के बाद यह सहमति बनी है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
भारत-पाकिस्तान राजयनिक उत्पीड़न विवाद को बातचीत से सुलझाने पर हुए सहमत

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनायिकों को लेकर पिछले काफी समय से चली आ रही तनातनी को ख़त्म करने के लिए दोनों देश के बीच सहमति बन गई है। शुक्रवार को विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है।

Advertisment

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत और पाकिस्तान में राजनयिक/दूत कर्मी से बर्ताव की आचार संहिता, 1992 की तर्ज पर दोनों देश राजनयिकों और राजनयिक परिसरों से बर्ताव से जुड़े विषयों को सुलझाने के लिए पारस्परिक तौर पर सहमत हुए हैं।

वहीं पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने भी इसी तरह का एक बयान जारी किया है। यह संहिता दोनों देशों के राजनयिक और वाणिज्य दूतावास अधिकारियों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुरूप सुगम एवं निर्बाध कामकाज मुहैया करने के लिए है।

संहिता में यह भी कहा गया है कि दोनों देशों को मौखिक एवं शारीरिक प्रताड़ना, फोन लाइन काटे जाने आदि जैसे हस्तक्षेपकारी और आक्रामक निगरानी एवं कार्यों का सहारा नहीं लेना चाहिए।

इस महीने की शुरूआत में भारत ने पाकिस्तान से इस्लामाबाद दूतावास में काम कर रहे अपने अधिकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था। नयी दिल्ली ने कहा था कि वे लोग लगातार सताए जा रहे और धमकाए जा रहे।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में 22 मार्च को भारतीय उच्चायोग ने वरिष्ठ अधिकारियों को सताए जाने की तीन घटनाओं का विशेष रूप से जिक्र किया था। वहीं, पाकिस्तान ने दावा किया था कि सात मार्च से उसके राजनयिकों को सताए जाने और धमकाए जाने की करीब 26 घटनाएं हुई हैं।

इसके बाद पाकिस्तान ने अपने उच्चायुक्त सोहैल महमूद को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए स्वदेश बुलाया था। हालांकि, वह 22 मार्च को नयी दिल्ली लौट गए। इस बीच, शुक्रवार की घोषणा के बाद पाकिस्तान विदेश कार्यालय प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि राजनयिकों से बर्ताव से जुड़े 1992 के तंत्र के तहत इस विषय का हल किया जाएगा।

बहरहाल, फिलहाल यह मालूम नहीं है कि राजनयिकों को लेकर मौजूदा तनाव को दूर करने के लिए कहां और कैसे सहमति बनी।

और पढ़ें- कावेरी जल विवाद: CMB के गठन को लेकर केंद्र ने SC से और समय मांगा, एआईएडीएमके करेगी भूख हड़ताल

Source : News Nation Bureau

Sohail Mahmood pakistan diplomatic row INDIA
      
Advertisment