logo-image

Coronavirus (Covid-19) से लड़ाई में सुपरपावर अमेरिका और इटली को पीछे छोड़ सबसे आगे निकला भारत

कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई में भारत दुनिया के तमाम बड़े-छोटे देशों से काफी आगे निकल गया है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्‍या दोगुनी होने में पश्चिमी देशों के मुकाबले अधिक समय लग रहा है.

Updated on: 17 Apr 2020, 09:18 AM

नई दिल्‍ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई में भारत दुनिया के तमाम बड़े-छोटे देशों से काफी आगे निकल गया है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्‍या दोगुनी होने में पश्चिमी देशों के मुकाबले अधिक समय लग रहा है. आंकड़े बताते हैं कि भारत में प्रति 24 टेस्ट पर एक मरीज मिल रहा है, जबकि अमेरिका में हर 5 टेस्ट में ही एक मरीज मिल रहा है. प्रति 10 लाख की जनसंख्या के हिसाब से भी देखा जाए तो पश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में मरीजों की संख्‍या काफी कम है.

यह भी पढ़ें : चीन के लैब से हुई कोरोना वायरस की उत्पत्ति, इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता: अमेरिका

जापान एक मरीज को ढूंढने के लिए 11.7 टेस्ट करता है तो इटली 6.7 टेस्ट, अमेरिका 5.3 टेस्ट और ब्रिटेन 3.4 टेस्ट कर रहा है. दूसरी ओर, अगर भारत की हम बात करें तो यहां एक मरीज ढूंढने के लिए 24 टेस्ट करने पड़ रहे हैं. इस तरह प्रति मरीजों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में कई गुना अधिक टेस्ट कर रहा है. इसके अलावा कोरोना से अछूते इलाको में भी सर्दी-खांसी-जुकाम और सांस से संबंधित बीमारियों से ग्रस्‍त लोगों का भी टेस्ट कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : कोरोना सूचना को हल्के में लेना डोनाल्ड ट्रंप को पड़ा भारी, कोविड-19 पर अमेरिका में अफरा-तफरी

दुनिया के दूसरे देशों में पांच हजार और 10 हजार कोरोना के केस पहुंचने तक किये गए टेस्ट की बात करें तो भारत से आगे केवल कनाडा नजर आता है. कनाडा में 2,41,138 टेस्ट करने के बाद पांच हजार मरीज सामने आए थे और 2,95,065 टेस्ट के बाद 10 हजार मरीज सामने आए. वहीं अमेरिका ने 1,04,073 और 1,39,878 टेस्ट किए थे, जबकि भारत ने इसके लिए 1,14,015 और 2,17,554 टेस्ट किया.

यह भी पढ़ें : निहंगों के हमलों में घायल हुए ASI का हुआ प्रमोशन, बाकी 3 पुलिसकर्मियों को भी किया सम्मानित

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो भारत में 750 से 1500 और 1500 से 3000 मरीजों की संख्या पहुंचने में चार दिन लगे थे, लेकिन 3000 से 6000 पहुंचने में पांच दिन और 6 से 12,000 पहुंचने में छह दिन लगे थे. वहीं अमेरिका में हर दूसरे दिन मरीजों की संख्‍या दोगुनी हो रही थी. विकसित देशों की बात करें तो सबसे बेहतर प्रदर्शन कनाडा का रहा, लेकिन वहां भी मरीजों की संख्‍या पांच दिन में 6000 से 12000 हो गई थी.

यह भी पढ़ें : Coronavirus (Covid-19) से निपटने के लिए इस खास रणनीति पर काम कर रही मोदी सरकार

भारत में 10 लाख की जनसंख्या पर महज नौ कोरोना मरीज हैं. जबकि प्रति 10 लाख की आबादी पर अमेरिका में 1946, स्पेन 3,864, इटली में 2,732, फ्रांस में 2265, जर्मनी में 1608 और ब्रिटेन में 1451 कोरोना के मरीज हैं.