पाकिस्तान की शिकायत पर विश्व बैंक ने नियुक्त किया निष्पक्ष विशेषज्ञ, भारत का एतराज

भारत ने किशनगंगा और रतले परियोजना पर विश्वबैंक के कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन (सीओए) गठित करने और निष्पक्ष विशेषज्ञ नियुक्त करने फैसले का विरोध किया है।

भारत ने किशनगंगा और रतले परियोजना पर विश्वबैंक के कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन (सीओए) गठित करने और निष्पक्ष विशेषज्ञ नियुक्त करने फैसले का विरोध किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
पाकिस्तान की शिकायत पर विश्व बैंक ने नियुक्त किया निष्पक्ष विशेषज्ञ, भारत  का एतराज

फाइल फोटो

भारत ने किशनगंगा और रतले परियोजना पर विश्वबैंक के कोर्ट ऑफ आरबिट्रेशन (सीओए) गठित करने और निष्पक्ष विशेषज्ञ नियुक्त करने फैसले का विरोध किया है। भारत ने निष्पक्ष विशेषज्ञ और पाकिस्तान ने सीओए के गठन की मांग की थी। गौरतलब है कि पाकिस्तान की शिकायत पर विश्व बैंक ने किशनगंगा और रतले संयंत्रों को लेकर ये फैसला किया।

Advertisment

इस बारे में बात करते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया,' एक साथ दोनों प्रक्रिया कानूनी तौर पर व्यवहारिक नहीं है। भारत ऐसी किसी भी व्यवस्था का हिस्सेदार नहीं हो सकता जो सिंधु समझौते के प्रावधान अनुरूप ना हो।' उन्होंने कहा, सरकार अन्य विकल्पों पर विचार करने के बाद ही कोई कदम उठाएगी।'

भारत ने विश्वबैंक के इस फैसले पर हैरानी जताई है क्योंकि 1960 के सिंधु जल समझौते के तहत किसी भी मतभेद को समाधान करने के लिए एक समय में दो सामांतर तंत्र स्थापित नहीं किए जा सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Indus Water Treaty World Bank decision
      
Advertisment