logo-image

जेपी नड्डा का दावा, 2024-25 तक 50 खरब अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा भारत

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp nadda) ने यहां शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत साल 2024-25 तक 50 खरब (5 ट्रिलियन) की अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है.

Updated on: 05 Oct 2019, 02:00 AM

नई दिल्ली:

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Jp nadda) ने यहां शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत साल 2024-25 तक 50 खरब (5 ट्रिलियन) की अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है.

हजारीबाग जिला में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं.

और पढ़ें:पाकिस्तानी साजिश की जांच करेगी NIA, ड्रोन से पंजाब हथियार भेज तबाही मचाने की मंशा

उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपने सदस्यों की संख्या 11 करोड़ से बढ़ाकर 17 करोड़ कर अपना ही रिकार्ड तोड़ा है. दुनिया के 193 देशों में से सिर्फ सात ही देश ऐसे हैं, जिनकी आबादी भाजपा के सदस्यों की संख्या से ज्यादा है.