/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/Nations-jan1-28.jpg)
दुनिया में पैदा हुए बच्चों का 18 फीसद है
संयुक्त राष्ट्र पहले ही कह चुका है कि 21वीं सदी के अंत तक भारत दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन जाएगा. सच पूछिए तो इसकी झलक साल के पहले ही दिन देखने को मिलती है. एक तारीख को दुनियाभर में 3 लाख 95 हजार 72 बच्चे पैदा हुए। इनमें सबसे ज्यादा करीब 18% यानी 69,944 बच्चे भारत में पैदा हुए।
India to have maximum number of births on new year day
— ANI Digital (@ani_digital) January 1, 2019
Read @ANI Story| https://t.co/M53uJ4wjqRpic.twitter.com/d1oyaZoH8A
ताजा आंकड़ों के अनुसार न्यू ईयर के दिन 69,944 बच्चे भारत, 44,940 बच्चे चीन और 25, 685 बच्चे नाइजीरिया में पैदा होंगे. UNICEF के भारतीय प्रतिनिधि यास्मीन हक बताती हैं कि इस नए साल के पहले दिन हमें लड़के और लड़की के भेद को मिटाने का संकल्प लेना चाहिए.
समाचार ऐजेंसी ANI की खबर के मुताबिक हमारे पड़ोसी पाकिस्तान भी इस मामले पीछे नहीं है. साल के पहले दिन वहां 15,112, इंडोनेशिया में 13,256 बच्चे पैदा होते हैं. जहां तक अमेरिका की बात है तो वहां 1,086 बच्चों की किलकारी नए साल के पहले दिन गूंजती है. बता दें इस समय भारत की जनसंख्या एक करोड़ 30 लाख है, जो चीन के बाद दुनिया दूसरी सबसे बड़ी जनसंख्या वाला देश है. अगर जनसंख्या वृद्धि ऐसे ही रही तो भारत 2024 तक चीन को पीछे छोड़ देगा.