अमेरिका ने की भारत की तारीफ, कहा वैश्विक शक्ति बनने की बिल्कुल सही रास्ते पर इंडिया

पॉम्पिओ ने एक बयान में कहा,

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अमेरिका ने की भारत की तारीफ, कहा वैश्विक शक्ति बनने की बिल्कुल सही रास्ते पर इंडिया

अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर. पॉम्पिओ (फाइल फोट

भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस पर बधाई देते हुए, अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर. पॉम्पिओ ने बुधवार को कहा कि एक 'लोकतंत्र और एक दोस्त' ने अपने लोकतांत्रित मूल्यों और समावेशिता के साथ अग्रणी वैश्विक शक्ति के तौर पर अपने सही मार्ग पर है। पॉम्पिओ ने एक बयान में कहा, 'अमेरिका सरकार की ओर से, मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत सरकार और लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। आज ही के दिन 71 वर्ष पहले स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद, भारत ने लोकतंत्र, विविधता और कानून के शासन का समर्थन करते हुए दक्षिण एशिया में एक उदाहरण पेश किया है। ऐसे ही मूल्यों को अमेरिका साझा करता है।'

Advertisment

और पढ़ें: चीन ने किया अमेरिकी रक्षा अधिनियम का विरोध

उन्होंने कहा, 'सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्र का सदस्य होने के नाते, भारत और अमेरिका के लोगों के बीच हमेशा दोस्ती के मजबूत रिश्ते रहे हैं। हम जीवंत भारत-अमेरिका प्रवासी और छात्रों की अदला-बदली के तौर पर हमारे देशों के बीच संबंध मजबूत करने के लिए नौजवानों के आभारी हैं।'

और पढ़ें: इटली में ढहा पुल, 37 लोगों की मौत, राहत एवं बचावकार्य जारी

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच साझा किए गए मूल्यों ने स्वास्थ्य, ऊर्जा, पर्यावरण, विज्ञान व उच्च प्रौद्योगिकी के तौर पर योगदान दिया है, जोकि भविष्य के लिए समृद्धि और नौकरियों को बढ़ावा देगा।

Source : IANS

INDIA india america relation America
      
Advertisment