जैसे पायलट अभिनंदन की वापसी पर कोई डील नहीं की, वैसे ही मसूद अजहर पर कोई सौदा मंजूर नहीं, भारत ने किया स्‍पष्‍ट

सरकार के उच्‍चस्‍तरीय सूत्रों के अनुसार, हमें अब भी उम्‍मीद है और पूरा विश्‍व समुदाय हमारे साथ है.

सरकार के उच्‍चस्‍तरीय सूत्रों के अनुसार, हमें अब भी उम्‍मीद है और पूरा विश्‍व समुदाय हमारे साथ है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
जैसे पायलट अभिनंदन की वापसी पर कोई डील नहीं की, वैसे ही मसूद अजहर पर कोई सौदा मंजूर नहीं, भारत ने किया स्‍पष्‍ट

मसूद अजहर (फाइल फोटो)

भले ही जैश-ए-मोहम्‍मद के आका मसूद अजहर को वैश्‍विक आतंकी घोषित करने के रास्‍ते में चीन बार-बार बाधा डाल रहा है, लेकिन भारत लगातार इस मुद्दे पर सुरक्षा परिषद के सदस्‍यों से बातचीत कर रहा है. सरकार के उच्‍चस्‍तरीय सूत्रों के अनुसार, हमें अब भी उम्‍मीद है और पूरा विश्‍व समुदाय हमारे साथ है. सरकार के विश्‍वस्‍त सूत्रों ने न्‍यूज नेशन को बताया, पुलवामा हमले के बाद भारत के उठाये कदमों का अमेरिकी प्रशासन और कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है. आतंक के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन आदि देश भारत के साथ खड़े हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : पाकिस्‍तान ने की फिर ना'पाक' हरकत, मदेरा बॉर्डर पर भेजा ड्रोन

भारत ने इन देशों को आश्‍वस्‍त कर दिया है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर सिर्फ संगठनों के नाम बदल देता है और कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं करता है. सरकार के सूत्रों ने बताया, पाकिस्तान द्वारा F 16 फाइटर प्लेन के इस्तेमाल किए जाने का मामला भारतीय विदेश सचिव विजय गोखले ने अमेरिकी दौरे के समय ट्रंप प्रशासन के सामने उठाया था. उम्मीद है कि अमेरिकी सरकार कुछ समय में सार्वजनिक तौर पर इसे लेकर अपना पक्ष रखेगी.

भारत का कहना है कि मसूद अजहर के मामले में चीन को convince होने के लिए समय चाहिए वो लें, हम इंतजार करेंगे. इस संबंध में चीन और पाकिस्तान के भी आपस मे कुछ मुद्दे हैं लेकिन जिस तरह से हमने विंग कमांडर अभिनंदन के मामले में कोई डील नहीं की, उसी तरह इस मामले में हम सुरक्षा परिषद के किसी भी सदस्य (चीन) से कोई डील नहीं करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : करतारपुर कॉरिडोर पर इमरान खान के दोहरे रवैये से भारत नाराज, कहा- पाकिस्तान शंकाग्रस्त

सरकार के उच्‍चस्‍तरीय सूत्रों का कहना है कि मसूद अजहर के मामले में चीन से किसी और देश ( रूस) ने बात नहीं की थी बल्कि भारत ने ही चीन से बात की थी. विदेश सचिव ने चीन के भारत में राजदूत, चीन के विदेश मंत्रालय के अधिकारी से बात की थी. वहीं संयुक्त राष्ट्र में भारत और चीन के राजदूत ने आपस मे बात की थी. थोड़ा समय लग रहा है लेकिन उसका इंतजार करना ही होगा.

Source : Madhurendra Kumar

INDIA America china france US britain UK Masood Azhar
      
Advertisment