जल-संकट को जल्द समझने की जरूरत, 2030 तक पानी की मांग हो जाएगी दोगुनी: नीति आयोग

राजीव कुमार मिसाइल मैन के नाम से चर्चित भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को आयोजित लिविबल प्लैनेट कान्क्लेव में बोल रहे थे।

राजीव कुमार मिसाइल मैन के नाम से चर्चित भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को आयोजित लिविबल प्लैनेट कान्क्लेव में बोल रहे थे।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
जल-संकट को जल्द समझने की जरूरत, 2030 तक पानी की मांग हो जाएगी दोगुनी: नीति आयोग

फाइल फोटो

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारत में जल-संकट की भयावहता को नहीं समझा जा रहा है, जबकि 2030 तक देश के 10 बड़े नगरों में भारी जल संकट छाने वाला है। उन्होंने यमुना को मृत नदी बताया।

Advertisment

उन्होंने कहा कि समग्र जल प्रबंधन सूचकांक पर नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि 60 करोड़ लोग पानी की कमी वाले क्षेत्र में रहते हैं और 2030 तक देश में पानी की मांग दोगुनी हो जाएगी।

राजीव कुमार मिसाइल मैन के नाम से चर्चित भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तीसरी पुण्यतिथि पर शुक्रवार को आयोजित लिविबल प्लैनेट कान्क्लेव में बोल रहे थे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही है बारिश से जगह जगह जलभराव

इस मौके पर कलाम फेलोशिप की घोषणा की गई। इसके अलावा इस साल डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल अवॉर्ड दीनदयाल शोध संस्थान को प्रदान करने की भी घोषणा की गई।

कलाम फैलोशिप (2018-19) की अवधि 12 माह होगी और इसमें दो महीने का प्रशिक्षण और उन्मुखीकरण कार्यक्रम शामिल होगा। इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को स्वयं खोज के माध्यम से व्यक्तिगत परिवर्तन का अवसर प्रदान करना है।

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. एपीजे कलाम सेंटर द्वारा किया गया जिसमें नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में राज्यसभा महासचिव देशदीपक वर्मा और लोकसभा सांसद मीनाक्षी लेखी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

इस मौके पर डॉ. कलाम की कला सलाहकार मसूमा रिजवी और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम केंद्र के सह-संस्थापक और सीईओ श्रीजन पाल सिंह भी मौजूद थे।

डॉ. एपीजे कलाम सेंटर डॉ. कलाम के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए काम करता है। इसी कड़ी में संस्था की ओर से देश के विभिन्न केन्द्रों पर चार दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं। इसमें गुजरात में तीन नए पुस्तकालय खोलने से लेकर पानी का अधिकार पर वेबसाइट की लांचिंग भी शामिल है।

ये भी पढ़ें: आलिया ने दुनिया के सामने किया था कबूल, 'रणबीर से शादी करना चाहती हूं!

Source : IANS

INDIA water crisis NITI Aayog
      
Advertisment