भाजपा को वट वृक्ष बनाना श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है: जेपी नड्डा
प्रकाश महाजन का आशीष शेलार पर तंज, बोले- उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य
यह जीत भारतीय क्रिकेट की गहराई को दिखाता है : जय शाह
Jharkhand News: गिरिडीह में ताजिया जुलूस के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार से करंट लगने से युवक की मौत, तीन घायल
राजस्थान : अजमेर में वसुंधरा राजे ने सांवरलाल जाट की मूर्ति का किया अनावरण
पहचान उजागर करने के नाम पर लोगों को बांटना ठीक नहीं: सांसद रुचि वीरा
2014 में जो चिंगारी मिली, उसके बाद पूरे देश में रोशनी का माहौल बनता गया : दिल्ली सीएम
इम्तियाज अली ने पहलगाम में मनाया अपनी मां का 75वां जन्मदिन
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रचा एक और इतिहास, गांगुली-धोनी, रोहित और विराट से निकले आगे, बने पहले भारतीय कप्तान

DRDO के हाथ बड़ी कामयाबी, भारतीय सेना में जल्द शामिल होगी अग्नि-5 मिसाइल, पूरा चीन होगा जद में

भारतीय सेना को और सशक्त और मजबूत बनाने के लिए डीआरडीओ ने इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 को सुपुर्द करने की घोषणा की है।

भारतीय सेना को और सशक्त और मजबूत बनाने के लिए डीआरडीओ ने इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 को सुपुर्द करने की घोषणा की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
DRDO के हाथ बड़ी कामयाबी, भारतीय सेना में जल्द शामिल होगी अग्नि-5 मिसाइल, पूरा चीन होगा जद में

प्रतीकात्मक चित्र

भारतीय सेना को और सशक्त और मजबूत बनाने के लिए डीआरडीओ ने इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 को सुपुर्द करने की घोषणा की है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि जल्द ही ‘अग्नि-5’ के पहले बैच को भारतीय सेना को सौंप दिया जाएगा।

Advertisment

सेना के बेड़े में ‘अग्नि-5’ मिसाइल के शामिल होने से भारतीय सेना की ताकत और बढ़ जाएगी।

बता दें कि इसकी मारक 5,000 किलोमीटर होगी जिसकी जद में पूरा चीन आ जाएगा। ऐसे में यह मिसाइल प्रणाली परमाणु हथियार समेत चीन के किसी भी इलाके को टारगेट कर सकेगी।

गौरतलब है कि इस मिसाइल प्रणाली को स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड (SFC) को सौंपने की तैयारी है।

और पढ़ें: दिल्ली के बुराड़ी में 11 लोगों की हत्या या आत्महत्या, पुलिस को उलझन में डाल रहे हैं यह 13 सवाल...

डीआरडीओ ने बताया कि देश के सबसे अत्याधुनिक हथियार को SFC को सौंपे जाने से पहले कई टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इस परियोजना के बारे में इससे ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया।

इससे पहले पिछले महीने भी अग्नि-5 का ओडिशा तट से सफल परीक्षण किया गया था।

इस समय अमेरिका, चीन, रूस, फ्रांस और नॉर्थ कोरिया के पास ही अंतरमहाद्वीपीय बलिस्टिक मिसाइल है। हालांकि भारतीय सेना के बेड़े में अग्नि-2 (रेंज-700 किमी), अग्नि-2 (रेंज 2000 किमी), अग्नि-3 और अग्नि-4 (जिसकी रेंज 2500 किमी से लेकर 3500 किमी तक) है।

आपको बता दें कि अग्नि-5 का पहला टेस्ट 19 अप्रैल 2012 को किया गया था। दूसरा टेस्ट 15 सितंबर 2013, तीसरा 31 जनवरी 2015 और चौथा परीक्षण 26 दिसंबर 2016 को किया गया था। पांचवां टेस्ट 18 जनवरी को किया गया और सभी सफल रहे।

और पढ़ें- उत्तराखंड बस हादसा: मृतकों के परिवारों को मिलेगा 2 लाख का मुआवजा

Source : News Nation Bureau

indian-army china Agni-V Defence Ministry Agni V missile
      
Advertisment