मौसम विभाग ने सुनाई अच्छी खबर, झूम के आएगा मानसून, 98 फीसदी होगी बारिश

भीषण तपती गर्मी के बाद किसानों के लिए मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर सुनाई है। इस साल मानसून के 98 फीसदी आसार हैं।

भीषण तपती गर्मी के बाद किसानों के लिए मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर सुनाई है। इस साल मानसून के 98 फीसदी आसार हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
मौसम विभाग ने सुनाई अच्छी खबर, झूम के आएगा मानसून, 98 फीसदी होगी बारिश

98 फीसदी होगी बारिश (फाइल फोटो)

भीषण तपती गर्मी के बाद किसानों के लिए मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर सुनाई है। इस साल मानसून के 98 फीसदी आसार हैं। मौसम विभाग ने अप्रैल में जारी एक रिपोर्ट में कहा था कि इस साल 96 फीसदी तक बारिश होगी साथ ही मानसून सामान्य रहेगा।

Advertisment

आईएमडी के वैज्ञानिक एम महापात्रा ने बताया, 'विभिन्न मॉडलों के आधार पर अंतिम रूप से लगाए गए अनुमान के मुताबिक देश में लंबी अवधि की बारिश लगभग 98 फीसदी होने की संभावना है।'

विभाग के अनुसार ओडिशा, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में 100 फीसदी बारिश होगी। विभाग ने कहा, 'इस मौसम की बारिश पश्चिमोत्तर भारत में 96 फीसदी मध्य भारत में 100 फीसदी, दक्षिण प्रायद्वीप में 99 फीसदी और पूर्वोत्तर में 96 फीसदी होगी।'

और पढ़ें: मॉनसून के मौसम में लें इन 5 जगहों का मजा

विभाग ने यह भी कहा कि यह अनुमान वास्तविकता में 8 से 10 प्रतिशत कम या ज्यादा हो सकता है। पश्चिमोत्तर भारत में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और राजस्थान आते हैं।

आईएमडी ने कहा कि पूरे देश में मासिक बारिश जुलाई में 96 फीसदी और अगस्त में 99 फीसदी होने का अनुमान है। विभाग के अनुसार, 90 फीसदी से कम बारिश कम मानी जाती है और 95 फीसदी बारिश सामान्य से नीचे मानी जाती है।

और पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना, बारिश ने दी गर्मी से राहत

Source : News Nation Bureau

weather INDIA imd India Meteorological Department mansoon mansoon will be 98 percent
      
Advertisment