logo-image

मार्कंडेय काटजू ने कहा, कुलभूषण मामले को इंटरनेशल कोर्ट ले जाना भारत की बड़ी गलती

कुलभूषण यादव के मामले में भारत के इंटरनेशनल कोर्ट जाने के फैसले को पूर्व चीफ जस्टिस और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे मार्कंडेय काटजू ने बड़ी गलती बताया है

Updated on: 20 May 2017, 11:32 PM

नई दिल्ली:

कुलभूषण जाधव के मामले में भारत के इंटरनेशनल कोर्ट जाने के फैसले को पूर्व जस्टिस और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन रहे मार्कंडेय काटजू ने बड़ी गलती बताया है। पाकिस्तान में कथित जासूसी के आरोप में फांसी की सजा पाए कुलभूषण जाधव पर आईसीजे ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसकी फांसी पर रोक लगा दी थी।

पूर्व जस्टिस ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर इसको भारत सरकार की बड़ी गलती बताया है।

काटजू ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'मेरा मानना है कि कुलभूषण के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट जाकर भारत ने बड़ी गलती की है। हमने पाकिस्तान के झांसे में आकर अब उसे मौका दे दिया है कि वो हर मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट में ले जा सकता है जिसमें कश्मीर जैसा गंभीर मसला भी शामिल है।'

काटजू ने कहा, 'शायद यही कारण है कि पाकिस्तान ने इस मामले को इंटरनेशनल कोर्ट में ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। काटजू ने आगे कहा है कि, अब ये तय है कि पाकिस्तान कश्मीर विवाद को इंटरनेशनल कोर्ट में ले जाएगा। अगर पाकिस्तान कश्मीर विवाद को इंटरनेशल कोर्ट ले कर जाता है तो भारत इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले पर आपत्ति नहीं जता सकता। अगर वो ऐसा करता है तो आपके मुंह से झूठ ही निकलेगा क्योंकि आप एक साथ सही या गलत नहीं हो सकते।'

काटजू ने आगे लिखा,  'पाकिस्तान भारत के आईसीजे में जाने के फैसले से बेहद खुश होगा क्योंकि अब उसे हर छोटे-बड़े मुद्दे को इंटरनेशनल कोर्ट में ले जाने का मौका मिल गया है।'

ये भी पढ़ें: वेंकैया ने चेताया, मुस्लिम खत्म करे ट्रिपल तलाक, वरना कानून बनाएगी सरकार

गौरतलब है कि काटजू के इस पोस्ट की पाकिस्तानी मीडिया में भी खूब चर्चा हो रही है। कुलभूषण जाधव के मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उसकी फांसी पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही भारत को कुलभूषण तक काउंसलर एक्सेस देने के लिए भी कहा था।

ये भी पढ़ें: जिद पर अड़ा पाक, कहा ICJ ने नहीं दिया कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस का आदेश