भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा: रविशंकर

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां बुधवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां बुधवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा: रविशंकर

रविशंकर प्रसाद (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां बुधवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है, जिससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है. प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों पर की गई कार्रवाई को अग्रिम कार्रवाई बताते हुए कहा कि इस कार्रवाई के जरिए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ भारत प्रभावी और प्रामाणिक कार्रवाई कर रहा है, जिससे पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है." मंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है और यह लड़ाई और भी प्रभावी तरीके से लड़ी जाएगी.

Advertisment

उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात भारत ने पाकिस्तानी क्षेत्र में आतंकवादियों के कई प्रशिक्षण शिविरों को नष्ट किया है. गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बदले में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड को तबाह कर दिया था. भारत के इस कार्रवाई में करीब 350 आतंकी मारे गए थे. भारत की आतंक के खिलाफ कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की तरफ से किसी संभावित हमला या हरकत का जवाब देने के लिए एयरफोर्स पूरी तरह मुस्तैद थी. आज सुबह भारत की इस कार्रवाई के बाद बदला लेने के लिए पाकिस्तानी एयरफोर्स का विमान एफ 16 ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश जिसके बाद एयरफोर्स के मिग 21 ने उसे हवा में ही उड़ाकर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया.

बता दें भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी के तड़के नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) स्थित आतंकी अड्डों को पूरी तरह से तबाह कर दिया था. वायुसेना के सूत्रों ने कहा कि यह हमला सुबह 3:30 बजे 12 मिराज-2000 फाइटर जेट के जरिये किया गया. इस हमले की पुष्टि पाकिस्तान सशस्त्र बल के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भी की थी.

Source : News Nation Bureau

Ravi Shankar Prasad india pakistan tension
Advertisment