71वां सेना दिवस आज, दिल्ली के परेड ग्राउंड में दिखाई देगी देश की ताकत

सेना दिवस के मौके पर मैकेनाइज्ड दस्ते सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सलामी देंगे.

सेना दिवस के मौके पर मैकेनाइज्ड दस्ते सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सलामी देंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
71वां सेना दिवस आज, दिल्ली के परेड ग्राउंड में दिखाई देगी देश की ताकत

प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली के परेड ग्राउंड में आज 15 जनवरी को 71 वां आर्मी डे मनाया जाएगा. परेड में पहली बार सेना में शामिल हुई अमेरिकी एम 777 तोप दिखेगी, तो वहीं मेक इन इंडिया के तहत देश में दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनी के-9 यानि कि वज्र तोप भी नजर आएगी.

Advertisment

इसके साथ ही 6 पैदल सेना की टुकड़ियां भी कदम ताल करती दिखाई देंगी. सेना दिवस के मौके पर मैकेनाइज्ड दस्ते सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सलामी देंगे. वहीं आर्मी डेयरडेविल्स टीम की अगुवाई करेंगी.

ये भी पढ़ें- 3 गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों को मारता रहा राजस्थान का लाल, शहादत की खबर सुन रोने लगी सीकर की गलियां!

सेना दिवस के मौके पर कैप्टन शिखा अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को सेना की शक्ति से रूबरू कराएंगी. परेड 10 बजे लाइन अप हो जाएगा. 11 बजे आर्मी चीफ बिपिन रावत स्पीच देंगे. 11.20 मार्च होगी जो 11.57 तक चलेगी.

सेना दिवस के मौके पर बीजेपी ने देश के वीर जवानों को सलामी देते हुए उनका गुणगान किया है. बीजेपी के ट्विटर अकाउंट पर सेना दिवस को लेकर दो पोस्ट ट्वीट किए गए हैं. बीजेपी के इस ट्वीट को पार्टी के कई नेताओं ने लाइक और रीट्वीट भी किया है.

Source : News Nation Bureau

indian-army Army Chief General Bipin Rawat army day 71th army day
Advertisment