/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/15/army-day-84.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
दिल्ली के परेड ग्राउंड में आज 15 जनवरी को 71 वां आर्मी डे मनाया जाएगा. परेड में पहली बार सेना में शामिल हुई अमेरिकी एम 777 तोप दिखेगी, तो वहीं मेक इन इंडिया के तहत देश में दक्षिण कोरिया के सहयोग से बनी के-9 यानि कि वज्र तोप भी नजर आएगी.
इसके साथ ही 6 पैदल सेना की टुकड़ियां भी कदम ताल करती दिखाई देंगी. सेना दिवस के मौके पर मैकेनाइज्ड दस्ते सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को सलामी देंगे. वहीं आर्मी डेयरडेविल्स टीम की अगुवाई करेंगी.
ये भी पढ़ें- 3 गोलियां लगने के बाद भी आतंकियों को मारता रहा राजस्थान का लाल, शहादत की खबर सुन रोने लगी सीकर की गलियां!
अदम्य साहस, बहादुरी और पराक्रम के प्रतीक भारतीय सेना के वीर सपूतों को सलाम। #ArmyDay2019pic.twitter.com/VnD9R5JmaD
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
सेना दिवस के मौके पर कैप्टन शिखा अपने हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को सेना की शक्ति से रूबरू कराएंगी. परेड 10 बजे लाइन अप हो जाएगा. 11 बजे आर्मी चीफ बिपिन रावत स्पीच देंगे. 11.20 मार्च होगी जो 11.57 तक चलेगी.
We salute the indomitable courage and valour of the Indian Army on #ArmyDay. Jai Hind. pic.twitter.com/DkMLu0EDxQ
— BJP (@BJP4India) January 15, 2019
सेना दिवस के मौके पर बीजेपी ने देश के वीर जवानों को सलामी देते हुए उनका गुणगान किया है. बीजेपी के ट्विटर अकाउंट पर सेना दिवस को लेकर दो पोस्ट ट्वीट किए गए हैं. बीजेपी के इस ट्वीट को पार्टी के कई नेताओं ने लाइक और रीट्वीट भी किया है.
Source : News Nation Bureau