डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, भारत ने भेजा न्योता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 जनवरी 2019 में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हो सकते हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि, भारत ने भेजा न्योता

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 26 जनवरी 2019 में होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हो सकते हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले इस बात की जानकारी दी है।

Advertisment

अंग्रेजी अखबार की माने तो साल 2019 में गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिरकत करने का न्योता भेजा गया है।

अखबार के मुताबिक भारत ने अमेरिका को यह न्योता अप्रैल महीने में भेजा था। 

हालांकि अभी तक इस बारे में अमेरिका की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है। बताया जा रहा है कि ट्रंप प्रशासन भारत के न्योते पर विचार कर रहा है।

अगर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत का यह न्योता स्वीकार करते हैं तो दोनों देशों के बीच विदेश नीति को लेकर एक बड़ी कामयाबी मानी जाएगी।

ट्रंप अगर मुख्य अतिथि बनने पर हामी भर देते हैं तो यह दूसरा मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारत में गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि होगा। इससे पहले साल 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बने थे।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Chief Guest Donald Trump INDIA republic-day
      
Advertisment