रेलवे का कायाकल्प करेगी सरकार, इंडोनेशिया से समझौते को मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे में ट्रेनों के आधुनिकीकरण, पटरियों और सुरंगों के रखरखाव समेत सूचना साझा करने के क्षेत्र में इंडोनेशिया के साथ समझौते को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे में ट्रेनों के आधुनिकीकरण, पटरियों और सुरंगों के रखरखाव समेत सूचना साझा करने के क्षेत्र में इंडोनेशिया के साथ समझौते को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
रेलवे का कायाकल्प करेगी सरकार, इंडोनेशिया से समझौते को मंजूरी

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो के साथ पीएम मोदी (फोटो - ट्विटर/@MEAIndia)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे में ट्रेनों के आधुनिकीकरण, पटरियों और सुरंगों के रखरखाव समेत सूचना साझा करने के क्षेत्र में इंडोनेशिया के साथ समझौते को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी।

Advertisment

रेल मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, तकनीकी सहयोग के मुद्दे पर भारत और इंडोनेशिया के बीच समझौता ज्ञापन से मंत्रिमंडल को अवगत कराया गया। समझौता ज्ञापन पर 29 मई, 2018 को हस्ताक्षर किए गए थे।

समझौता ज्ञापन में सूचनाओं का आदान-प्रदान, रेलगाड़ियों के आधुनिकीकरण की तकनीक, सिग्नल, संचार प्रणाली और रेलवे के संचालन, प्रबंधन और नियमन, अंतर मॉडल परिवहन, लॉजिस्टिक पार्क तथा माल-भाड़ा टर्मिनलों के विकास आदि शामिल हैं।

और पढ़ें: पाकिस्तान के NSA नसीर खान जंजुआ ने सरकार से मतभेदों को लेकर दिया इस्तीफा

भारत और इंडोनेशिया के बीच हुए समझौते में निर्माण तथा ट्रैक, पुल, सुरंग, ओवर हेड बिजलीकरण तथा बिजली आपूर्ति प्रणालियों सहित निर्धारित अवसंरचना के लिए रख-रखाव आदि भी शामिल हैं।

और पढ़ें: बंद होगी आतंक की फंडिंग, FATF में ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए पाकिस्तान लाएगा 26 सूत्रीय ऐक्शन प्लान 

Source : IANS

INDIA indonesia tieup with india and indonesia
      
Advertisment