टैक्स चोरी रोकने के लिये भारत और हांगकॉंग के बीच समझौता

भारत और हांगकांग ने सोमवार को दोहरे कराधान से बचने और कर चोरी रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
टैक्स चोरी रोकने के लिये भारत और हांगकॉंग के बीच समझौता

फाइल फोटो

भारत और हांगकांग ने सोमवार को दोहरे कराधान से बचने और कर चोरी रोकने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Advertisment

चीन में भारत के राजदूत गौतम बंबावले और हांगकांग के वित्तीय सचिव पॉल चान मो ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

बीजिंग में भारतीय दूतावास ने जारी एक बयान में कहा, 'यह समझौता 'दोहरे कराधान से बचाव और आय पर कर की तुलना में वित्तीय बचाव पर रोक' लगाने के लिए है।'

बयान के अनुसार, 'यह समझौता निवेश की रफ्तार, प्रौद्योगिकी को प्रोत्साहित करेगा। इससे दोहरे कराधान का बचाव होगा और दोनों संबंधित पक्षों के बीच सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा।'

बयान के अनुसार, 'इससे कर से जुड़े मामले में पारदर्शिता आएगी और कर चोरी व कर से बचाव से निपटने में सहायता मिलेगी।'

और पढ़ें: केसीआर और ममता ने कहा तीसरे मोर्चे के गठन पर चर्चा सकारात्मक

Source : IANS

agreement Hong Kong INDIA Double Taxation
      
Advertisment