logo-image

अब तक भारत में 2.43 करोड़ टीकाकरण किए गए, कोरोना से महाराष्ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गए हैं. कुल एक लाख 58 हजार 189 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं.

Updated on: 11 Mar 2021, 04:59 PM

highlights

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक भारत ने 2.43 करोड़ टीकाकरण किए हैं.
  • 1.35 लाख एक्टिव मामले 15 फरवरी में थे जो अब बढ़कर 1.89 लाख हो गए है.
  • हरियाणा, गुजरात, एमपी, पंजाब में भी महाराष्ट्र की तरह मामले बढ़ रहें है- स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली :

कोरोना संक्रमण एक बार देश में फिर तेजी से पैर पसारने लगा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 22,854 हजार नए कोरोना केस आए और 126 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि 18,100 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 25 दिसंबर को 22,273 केस दर्ज किए गए थे. आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गए हैं. कुल एक लाख 58 हजार 189 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 9 लाख 38 हजार 146 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 226 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, मुंबई में अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक भारत ने 2.43 करोड़ टीकाकरण किए हैं. Pvt सुविधाओं के सक्रिय सहयोग से टीकाकरण में तेजी आई है. सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में प्रशासित वैक्सीन खुराक का 71% और निजी सुविधाओं में 28.77% योगदान हुए है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि 97% ठीक हुए, 1.6% एक्टिव केस
पूणे, नागपुर, ठाने, मुंबई समेत देश के 10 सबसे अधिक कोविड प्रभावित जिले 8 महाराष्ट्र से हैं. 1.35 लाख एक्टिव मामले 15 फरवरी में थे जो अब बढ़कर 1.89 लाख हो गए है. केरल में एक्टिव केस एक महीने में 64 हज़ार से कम होकर 35 हज़ार हो गए है. यूपी के केस भी 3256 से गिरकर 1689 हुए हो गए है.

यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, ट्वीट कर दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हरियाणा, गुजरात, एमपी, पंजाब में भी महाराष्ट्र की तरह मामले बढ़ रहें है. राज्यों की सरकारों से हम सम्पर्क में है. साथ ही कहा कि 2.56 करोड़ वैक्सीन लगाई गई, जबकि अमेरिका में 3.68 करोड़ लगाई गई है. पहले 53 दिनों में प्राइवेट होस्पिटल में 71.23% वैक्सीन लगाई गई, जबकी सरकारी में 29% से कम है. डॉ वी के पॉल नीति आयोग के - सदस्य ने कहा कि कोवैक्सीन को अब आपातकालीन के बाद सामान्य प्रयोग की मंजूरी मिल गई है. जैसे कोविशिल्ड के पास है. 19 लाख लोगों को को-वैक्सीन लगवाई गई है.