भारत ने वैक्सीनेशन पर फिर बनाया रिकॉर्ड (Photo Credit: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में भारत (India) ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया है. देश में चौथी बार एक ही दिन में एक करोड़ से ज्यादा टीकाकरण हुआ है. मंगलवार को 1.13 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई है. इसे लेकर सरकार का कहना है कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 1.13 करोड़ से अधिक टीकाकरण किया गया है. वहीं, सोमवार को देश में आंकड़ों के हिसाब से 10,576,296 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था. देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा का 70 करोड़ के पार हो गया है.
देश में सोमवार को भी एक ही दिन में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन किए गए थे. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी थी. यही नहीं, अब तक 16 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन को दोनों डोज लग चुकी है. देश में एक दिन में वैक्सीनेशन का एक करोड़ का रिकॉर्ड 27 अगस्त को पार किया था. इसके बाद 31 अगस्त को दोबारा एक करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. 6 सितंबर के बाद अब 7 सितंबर को फिर देश ने एक करोड़ डोज के जादुई आंकड़े को छुआ.
India has administered more than 1.13 crore COVID19 vaccine doses in the last 24 hours, says government pic.twitter.com/HiIQbHYrzr
— ANI (@ANI) September 7, 2021
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है लेकिन कोविड-19 की तीसरी लहर का डर भी सता रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर बिल्कुल मुहाने पर खड़ी है. चिंता की बात ये है कि केरल और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. कुछ विशेषज्ञों ने तो यहां तक दावा कर दिया है कि तीसरी लहर शुरू हो चुकी है लेकिन अभी आधिकारिक रूप से ऐसा नहीं माना जा रहा है. ऐसे में जिन लोगों को अभी भी कोरोना की डोज नहीं लगी है वह चिंता का विषय हैं. इस मामले में पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम ने बात भी की थी.