logo-image

भारत ने अफगानिस्तान को 2 एमआई 24वी हेलीकॉप्टर सौंपे

Updated on: 16 Oct 2019, 03:00 AM

नई दिल्ली:

भारत ने अफगानिस्तान को दो एमआई 24वी गनशिप हेलीकॉप्टर काबुल में आयोजित एक समारोह में सौंप दिए. ये हेलीकॉप्टर अफगानिस्तान के रक्षामंत्री असदुल्लाह खालिद को भारतीय राजदूत विनय कुमार ने सौंपे. सूत्रों ने कहा कि ये हेलीकॉप्टर भारत की तरफ से 2015-16 में अफगानिस्तान को उपहार में दिए गए चार हेलीकॉप्टरों के बदले में हैं.

अफगानिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, "राजदूत विनय कुमार ने एमआई-24वी को सेवा में शामिल किए जाने पर एएएफ को बधाई दी और सफलता के लिए शुभकामना दी. रक्षामंत्री असदुल्लाह खालिद ने इस मदद के लिए भारत को धन्यवाद दिया."

काबुल स्थित समाचार चैनल टोलो न्यूज ने कहा है कि हेलीकॉप्टरों को अफगानिस्तान के एक सैन्य हवाईअड्डे पर सौंपा गया.