PM मोदी के हस्तक्षेप से भारत को मिलीं चोरी की हुई बेशकीमती कलाकृतियां

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप से भारत को कुछ बेशकीमती चोरी के सामान वापस लाने में मदद मिल रही है. 

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप से भारत को कुछ बेशकीमती चोरी के सामान वापस लाने में मदद मिल रही है. 

author-image
Sushil Kumar
New Update
Artefacts

Artefacts( Photo Credit : IANS)

केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप से भारत को कुछ बेशकीमती चोरी के सामान वापस लाने में मदद मिल रही है. केंद्रीय संस्कृति मंत्री ने आईएएनएस को बताया, "यह संभव हो सका, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने विदेश दौरों के दौरान इन पहलुओं पर ध्यान दिया है. पटेल ने कहा कि भगवान राम, लक्ष्मण और देवी सीता की तीन कांस्य मूर्तियों को, जो 1978 में चार दशक से अधिक समय पहले तमिलनाडु से चोरी हो गई थी, उन्हें ब्रिटेन से वापस लाया जा रहा है.

Advertisment

ये मूर्तियां तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले के आनंदमंगलम में विजयनगर काल के दौरान बने एक मंदिर से जुड़ी हुई हैं. तमिलनाडु पुलिस की ओर से गई जांच के अनुसार, इन मूर्तियों को 1978 में नवंबर महीने के दौरान श्री राजगोपाल विष्णु मंदिर से चुरा लिया गया था. चार दशकों का लंबा समय बीत जाने के बाद अब इन मूर्तियों को राज्य को सौंपने के लिए भारत वापस लाया जा रहा है. पटेल ने इस संबंध में पिछले सरकारों को घेरते हुए आईएएनएस से कहा, "नियम तो हमेशा से थे. हम हमेशा (चुराए गए) हेरिटेज को वापस ला सकते थे. प्वाइंट यह है कि एजेंसियां कैसे काम करती हैं और विदेश मंत्रालय इसे कितनी कुशलता से पूरा करता है."

उन्होंने मोदी युग और पूर्व-मोदी युग के बीच अंतर स्पष्ट करते हुए कहा कि 2014 के बाद से कुल 40 प्राचीन काल की वस्तुओं को अब तक विदेशों से वापस लाया गया है. उन्होंने कहा कि संख्या 13 निराशाजनक होने पर खड़ी हुई. उन्होंने मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले इस दिशा में बेहतर काम नहीं कर पाने के लिए पिछली सरकारों की आलोचना भी की.

Source : IANS

Artefacts prhalad patel PM modi Narendra Modi
Advertisment