Advertisment

युवा कार्यक्रम विभाग गुवाहाटी में यूथ20 समिट की स्थापना बैठक आयोजित करेगा

युवा कार्यक्रम विभाग गुवाहाटी में यूथ20 समिट की स्थापना बैठक आयोजित करेगा

author-image
IANS
New Update
india G20

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

जी-20 की अध्यक्षता के ढांचे के तहत युवा कार्यक्रम विभाग को यूथ20 समिट-2023 के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अंतर्गत युवा कार्यक्रम विभाग 6 से 8 फरवरी के दौरान असम के गुवाहाटी में यूथ20 की स्थापना बैठक आयोजित कर रहा है। केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री द्वारा 8 फरवरी को श्वेत पत्र जारी किए जाने के साथ इसका समापन समारोह संपन्न होगा।

युवा कार्यक्रम विभाग ने बताया कि भारत ने 1 दिसंबर, 2022 को एक वर्ष की अवधि यानी 30 नवंबर, 2023 तक के लिए जी20 की अध्यक्षता ग्रहण की है। यूथ20, जी20 के विभिन्न आधिकारिक संवाद समूहों में से एक है। यूथ20 (वाई20) संवाद समूह बेहतर भविष्य से संबंधित सुझावों के बारे में देश के युवाओं से परामर्श करने और एक कार्रवाई एजेंडा तैयार करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर चचार्ओं का आयोजन करेगा। वाई20 युवाओं को जी20 की प्राथमिकताओं के बारे में अपने ²ष्टिकोण और विचार व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव मीता राजीवलोचन ने कहा कि बेहतर भविष्य से संबंधित सुझावों के बारे में देश के युवाओं से परामर्श करने के लिए देश भर में चचार्एं आयोजित की जायेंगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया की सबसे युवा आबादी वाले देशों में से एक है और देश के युवा ऊर्जा एवं रचनात्मकता से लैस हैं। युवा कार्यक्रम विभाग का यह प्रयास है कि युवाओं की इस ऊर्जा को रचनात्मक विचारों में व्यक्त करने का एक मंच प्रदान किया जाए।

वहीं यूथ20 समिट-2023 के तहत, आगामी आठ महीनों के दौरान वाई20 के पांच विषयों पर विचार-विमर्श के साथ-साथ अंतिम यूथ-20 समिट से पहले विभिन्न राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, शहरी स्थानीय निकायों और पेशेवर संघों के स्तर पर विभिन्न चचार्एं आयोजित की जायेंगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment