राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि भारत शांति का समर्थक है लेकिन देश की संप्रभुता की रक्षा के लिये वो अपनी पूरी ताकत झोंक देगा।
पंजाब के आदमपुर में आयोजित भारतीय वायुसेना के एक कार्यक्रम में वायुसेना के जवानों की तारीफ भी की।
उन्होंने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में भारत का आगे बढ़ने के कई पहलू हैं। लेकिन इसमें हमारी सैन्य ताकत का बड़ा योगदान है।'
उन्होंने कहा कि देश के नागरिक चैन की नींद सोते हैं क्योंकि हमारी सेना उनकी रक्षा करने के लिये है।
उन्होंने कहा, 'हालांकि हम पूरी तरह से शांति के समर्थक हैं, लेकिन हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिये पूरी ताकत लगाएंगे। जब भी हमें ऐसी ज़रूरत पड़ी है तब हमारी सेना ने के जवानों ने कर दिखाया है।'
उन्होंने वायुसेना के जवानों की तारीफ की और कहा कि देश उनका सम्मान करता है।
और पढ़ें: PMAY के घरों का कार्पेट एरिया बढ़ाने को केंद्र ने दी मंजूरी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us