/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/06/40-masood_5.jpg)
पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने की कोशिशें भारत ने फिर शुरू कर दी है।
भारत मसूद के संबंध में नए विकल्पों पर विचार कर रहा है। सरकार के सूत्रों का कहना है, "हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और अन्य सह-प्रायोजकों के साथ भी इस मसले पर सलाह-मशविरा कर रहे हैं।"
भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों के साथ इस संबंध में बातचीत कर रहा है। इसके अलावा दूसरे विकल्पों पर भी भारत ने काम करना शुरू कर दिया है। भारत को चीन से मसूद के समले पर सहयोग नहीं मिल रहा, लेकिन भारत अब चीन के अड़ंगों की परवाह किये बगैर ही अपनी कोशिशें जारी रखेगा।
भारत ने संयुक्त राष्ट्र में मसूद अजहर पर दिये प्रस्ताव पर चीन की आपत्ति पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। भारत ने कहा था कि चीन आतंकवाद के खिलाफ लडाई में दोहरे मापदंड दिखा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि भारत ने जैश सरगना को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कराने के लिए नये सिरे से पहल शुरू करने की दिशा में अभी कोई समयसीमा तय नहीं की है।
भारत के प्रस्ताव को सुरक्षा परिषद की 15 सदस्य देशों में से चीन को छोड़कर सभी का समर्थन मिल रहा है।
Source : News Nation Bureau