भारत ने अग्नि 3 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, तीन हजार किलोमीटर तक मार करने की क्षमता

भारत ने गुरुवार को ओडिशा में अब्दुल कलाम द्वीप से 3000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 3 का परीक्षण स्थल से सफल परीक्षण किया।

भारत ने गुरुवार को ओडिशा में अब्दुल कलाम द्वीप से 3000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 3 का परीक्षण स्थल से सफल परीक्षण किया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारत ने अग्नि 3 बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण, तीन हजार किलोमीटर तक मार करने की क्षमता

भारत: डीआरडीओ ने अग्नि 3 मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भारत ने गुरुवार को ओडिशा में अब्दुल कलाम द्वीप से 3000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि 3 का परीक्षण स्थल से सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के सूत्रों के मुताबिक, मिसाइल का परीक्षण सुबह 9.12 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज के लांच पैड नंबर-4 से किया गया।

Advertisment

अग्नि 3 मिसाइल परमाणु क्षमता से युक्त बेहद शक्तिशाली मिसाइल है।

देश में ही निर्मित सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल को परीक्षण स्थल के प्रक्षेपण परिसर 4 में स्थित ऑटोमेटिक लॉन्चर की सहायता से छोड़ा गया।

और पढ़ें: भारत में नहीं हो सकता रेलवे का निजीकरणः सुरेश प्रभु

भारतीय सेना की विशेष इकाई सामरिक बल कमान ने डीआरडीओ के सहयोग ने इसका परीक्षण किया।

अग्नि-3 की मारक क्षमता 3,000 किलोमीटर से अधिक है और यह 1.5 टन वजनी पारंपरिक और परमाणु विस्फोटकों का वहन करने में सक्षम है।

मिसाइल द्वि-स्तरीय ठोस प्रणोदक इंजन से युक्त है। इसकी लंबाई 17 मीटर, व्यास दो मीटर और वजन लगभग 2,200 किलोग्राम है। इसे जून 2011 में सेना के बेड़े में शामिल किया गया था।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, सरकार जल्द करे लोकपाल की नियुक्ति, देरी की कोई वजह नहीं

Source : IANS

INDIA DRDO Ballistic Missile Agni III Missile
      
Advertisment