/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/18/tony-59.jpg)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट( Photo Credit : ANI)
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट ने संयुक्त राष्ट्र के सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी को सही बताते हुए कहा कि अगर कोई ऐसा देश है जो अपनी सैन्य ताकत से है और उसकी आर्थिक क्षमता है तो वह भारत ही है जिसका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में दावा पुख्ता है. बता दें 2021-2022 की अवधि के लिए सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट के वास्ते मतदान जून 2020 में न्यूयार्क में होगा.
Former Australian PM Tony Abbot: If there is one country which by its military strength and it's size and economic potential.. one country that has a claim on the United Nations Security Council, that is India pic.twitter.com/7bfkUm1Hcv
— ANI (@ANI) November 18, 2019
बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में कुल 15 सदस्य होते हैं. इनमें 5 सदस्य स्थाई होते हैं, तो वहीं बाकी 10 अस्थाई होते हैं. जो 10 सदस्य अस्थाई होते हैं, वह लगातार 2-2 साल के लिए चुने जाते हैं. इनमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लिए 2-2 सीटें चुनी जाती हैं, एशिया पैसेफिक देशों में से दो सदस्यों को चुना जाएगा.
यह भी पढ़ेंःJNU Protest: जेएनयू छात्रों के आंदोलन ने फुलाया दिल्ली वालों का दम, कई जगह नहीं रुक रही मेट्रो
सुरक्षा परिषद में जो पांच सदस्य स्थाई हैं उनमें चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं. ऐसा पहली बार नहीं है, जब भारत सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बनेगा. इससे पहले भी वह सात बार इस श्रेणी में शामिल हो चुका है.
यह भी पढ़ेंः1 दिसंबर से अनिवार्य हो जाएगा Fastag, टोल पर लंबी नहीं होगी कतार, Fastag ऐसे करेगा बेड़ा पार
इससे पहले भारत 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 UNSC का अस्थाई सदस्य रहा था. 2011-12 में हरदीप सिंह पुरी, UN में भारत के प्रतिनिधि थे. जो अब मोदी सरकार में मंत्री हैं. भारत लंबे समय से इस कमेटी में स्थाई सदस्यता की मांग कर रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो