नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने शुक्रवार को बताया कि भारत ने अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से 17 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया, जो भारत की जेल में कैद थे। बता दें कि भारत और पाकिस्तान ने इस महीने दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे समझौते के अनुरूप अपनी हिरासत में असैन्य कैदियों और मछुआरों की सूचियों का आदान-प्रदान किया था।
पाकिस्तान उच्चायोग ने एक ट्वीट करते हुए बताया कि पाकिस्तान के विदेश विभाग और भारतीय पक्ष के साथ घनिष्ठ समन्वय में, 17 पाकिस्तानी नागरिक जो भारत में कारावास के अधीन थे, उन्हें आज अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से वापस लाया गया। पाक उच्चायोग ने आगे कहा कि सजा पूरी कर चुके पाकिस्तानी कैदियों की शीघ्र वापसी के लिए हम अपने प्रयास जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि 1 जनवरी को विदेश मंत्रालय ने बताया था कि भारत ने वर्तमान में भारतीय हिरासत में 339 पाकिस्तानी नागरिक कैदियों और 95 पाकिस्तानी मछुआरों की सूची साझा की है। इसी तरह पाकिस्तान ने अपनी हिरासत में 51 नागरिक कैदियों और 654 मछुआरों की सूची साझा की है, जो भारतीय हैं या भारतीय माने जाते हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS