सिक्किम और अरुणाचल में चीन से सटी पूरी सीमा रेखा पर भारत ने तैनात किए सैनिक

सीमा विवाद को लेकर जारी सैन्य गतिरोध के बीच भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन की सीमा से सटे सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पूरे इलाके में सैनिकों की संख्या को बढ़ा दिया है।

सीमा विवाद को लेकर जारी सैन्य गतिरोध के बीच भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन की सीमा से सटे सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पूरे इलाके में सैनिकों की संख्या को बढ़ा दिया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
सिक्किम और अरुणाचल में चीन से सटी पूरी सीमा रेखा पर भारत ने तैनात किए सैनिक

चीन की सीमा से सटे सिक्किम और अरुणचल में भारत ने बढ़ाए सैनिक (फाइल फोटो)

सीमा विवाद को लेकर जारी सैन्य गतिरोध के बीच भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन की सीमा से सटे सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पूरे इलाके में सैनिकों की संख्या को बढ़ा दिया है।

Advertisment

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सीमा विवाद को लेकर चीन की तरफ से बार-बार धमकी दिए जाने के बाद भारत ने सैनिकों की तैनाती को बढ़ाने का फैसला लिया है।

अधिकारी ने बताया, 'साथ ही सैनिकों के बीच सतर्कता के स्तर को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है।' सिक्किम से अरुणाचल तक करीब 1,400 किलोमीटर की सीमा चीन से लगती है। चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए विस्तृत आकलन करने के बाद भारत सरकार ने यह फैसला लिया है।

अधिकारी ने कहा, 'सिक्किम और अरुणाचल में चीन की सीमा से लगे इलाकों में सैनिकों की तैनाती को बढ़ाने का फैसला लिया है।'

डाकोला सीमा विवाद पर भूटान ने चीन के दावे का किया खंडन, बताया अपनी सरहद

इसके साथ ही सेना ने सुकना स्थित 33 कोर के साथ अरुणाचल और असम में तैनात 3 और 4 कोर को भारत-चीन सीमा की निगरानी का आदेश दिया है।

अधिकारी ने हालांकि सैनिकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा, 'संवेदनशीलता की वजह से ऐसी जानकारी नहीं दी जा सकती।'

रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक करीब 45,000 जवान मौसम के मुताबिक प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं और इन्हें कभी भी सीमा पर तैनात किया जा सकता है। जिन सैनिकों को 9000 फुट से अधिक ऊंचाई पर तैनात किया जाता है, उन्हें 14 दिनों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना होता है।

अधिकारी ने बताया कि भारत-चीन-भूटान तिराहे पर सैनिकों की संख्या में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यहां पर भारत ने करीब 350 जवानों को तैनात कर रखा है। भूटान और चीन के बीच डोकालम को लेकर विवाद चल रहा है।

गौरतलब है कि डोकालम इलाके में सड़क निर्माण रोके जाने के बाद से चीन लगातार भारत को युद्ध की धमकी देते हुए सैनिकों को पीछे लिए जाने की अपील कर रहा है। हालांकि भारत ने साफ कर दिया है कि चीन के सैनिकों के वापस जाने के बाद ही वह अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा।

रक्षामंत्री अरुण जेटली बोले, भारत ने 1962 चीन युद्ध से सबक लिया, सेना पूरी तरह सक्षम

HIGHLIGHTS

  • भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीन की सीमा से सटे सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के पूरे इलाके में सैनिकों की संख्या को बढ़ा दिया है
  • सीमा विवाद को लेकर चीन की तरफ से बार-बार धमकी दिए जाने के बाद भारत ने सैनिकों की तैनाती को बढ़ाने का फैसला लिया है

Source : News Nation Bureau

INDIA indian-army Sikkim Arunachal Pradesh China border Indo-China dokalam
      
Advertisment