भारत ने 2021-2022 के लिए सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
भारत ने 2021-2022 के लिए सुरक्षा परिषद में अस्थायी सीट के लिए उम्मीदवारी की घोषणा की

सुरक्षा परिषद का लोगो (फाइल)

भारत ने 2021-2022 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में एशिया प्रशांत समूह (एपीजी) की अस्थायी सीट के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की है और समूह के किसी भी देश ने इसका विरोध नहीं किया. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

Advertisment

उन्होंने यह भी बताया ‘‘वर्ष 2021-2022 के लिए सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट की खातिर भारत की उम्मीदवारी का जून 2019 में 55 एपीजी सदस्यों ने समर्थन किया था.’’ मुरलीधरन के अनुसार, एजीपी से 44 देशों ने भारत की उम्मीदवारी के समर्थन में अपना वक्तव्य जारी किया और किसी भी देश ने भारत की उम्मीदवारी का विरोध नहीं किया.

उन्होंने बताया कि 2021-2022 की अवधि के लिए सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट के वास्ते मतदान जून 2020 में न्यूयार्क में होगा. विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि पूर्व में भारत सात बार... 1950-51, 1967-68, 1972-73, 1977-78, 1984-85, 1991-92 और 2011-12 में सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य चुना जा चुका है.

Source : Bhasha

INDIA united nation Asia Pacific Group Scurity Council V murlidharan
Advertisment