फिर आए एक दिन में 20 हजार के लगभग कोरोना केस, 24 घंटों में 434 मौतें

देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 6 लाख 4 हजार 641 हो गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 148 नए केस आए और 434 मरीजों की जान गई.

देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 6 लाख 4 हजार 641 हो गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 148 नए केस आए और 434 मरीजों की जान गई.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona India

भारत में लगातार 20 हजार के करीब कोरोना संक्रमण के मामले.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में अब कोरोना के मामले बढ़कर 6 लाख 4 हजार 641 हो गए हैं. 24 घंटे में कोरोना के 19 हजार 148 नए केस आए और 434 मरीजों की जान गई. कोरोना वायरस के कुल मामलों की बात करें तो आंकड़ा 6,04,641 तक पहुंच गई है. COVID-19 ने भारत में अब तक 17,834 मरीजों की जान ले ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कम मृत्यु दर और 60 प्रतिशत की रिकवरी रेट सकारात्मक संकेतक हैं.

Advertisment

साढ़े तीन लाख से अधिक मरीज हुए स्वस्थ
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अभी 2,26,947 एक्टिव केस हैं. साथ ही अभी तक 3,59,860 मरीज इस महामारी से या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. आईसीएमआर के मुताबुक, एक जुलाई तक देश में कुल 90,56,173 सैंपल की जांच की गई है. कल करीब 2,29,588 सैंपल की कोरोना जांच की गई है.

12 दिनों में कोरोना के 2 लाख नए केस
कोरोना संक्रमण की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि बीते 12 दिनों में करीब दो लाख पॉजिटिव केस सामने आए हैं. दुनिया की बात करें तो वैश्विक महामारी के मामलों ने एक करोड़ा का आंकड़ा पार कर लिया है. यह अब बेरोकटोक बढ़ रहा है. अब तक दुनिया भर में 5 लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है.

PM Narendra Modi INDIA cm arvind kejriwal covid-19 corona-virus Health Ministry
      
Advertisment