चीन (China) से फैला कोरोना वायरस संक्रमण भारत में विकराल रूप लेता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन तेजी से वृद्धि हो रही है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) के एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 18,552 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में देश में इस महामारी से 384 और मरीजों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें: करप्शन में आकंठ डूबी खोखली PLA सेना से भारत का मुकाबला नहीं कर सकता चीन
भारतीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 18,552 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसे मिलाकर भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 5,08,953 पहुंच गई है. जिसमें से 1,97,387 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2,95,881 मरीज ठीक हो गए हैं. देश में इस महामारी से 384 और मरीजों की मौत के बाद अब तक कुल 15,685 लोगों की जान चली गई है.
यह भी पढ़ें: भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की संख्या को बढ़ाने को लेकर बनाई ये बड़ी योजना
उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से बताया कि 26 जून 2020 तक पूरे देश में कुल 79,96,707 सैंपल का टेस्ट किया गया. आईसीएमआर के अनुसार, 26 जून को 2,20,479 सैंपल का टेस्ट किया गया है.
Source : News Nation Bureau