/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/17/oic-46.jpg)
OIC ने पाक में होने वाली बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को दिया न्योता, ( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस्लामाबाद में अगले सप्ताह होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन की बैठक में कश्मीर के अलगाववादियों के गिरोह हुर्रियत कान्फ्रेंस को आमंत्रित किए जाने पर भारत ने संगठन ही हरकत पर कड़ी नाराजगी जताई है.
OIC ने पाक में होने वाली बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को दिया न्योता, ( Photo Credit : File Photo)
इस्लामाबाद में अगले सप्ताह होने वाली इस्लामिक सहयोग संगठन (Organization of Islamic Cooperation) की बैठक में कश्मीर के अलगाववादियों के गिरोह हुर्रियत कान्फ्रेंस (Hurriyat Conference) को आमंत्रित किए जाने पर भारत ने संगठन ही हरकत पर कड़ी नाराजगी जताई है. भारत ने ओआईसी को किरदार किया है कि हम इस तरह की हरकतों को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं. मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम OIC से आशा करते हैं कि वह भारत-विरोधी गतिविधियों और आतंकवाद में संलिप्त रहने वालों को बढ़ावा नहीं दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि OIC जम्मू-कश्मीर में विकास संबंधी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय अपने एक सदस्य के राजनीतिक एजेंडे के मुताबिक काम कर रहा है.
India slams OIC for inviting Hurriyat Conference to its meeting in Pakistan, says takes such actions 'very seriously'
Read @ANI Story | https://t.co/E3kaTFLB4x#India #Pakistan pic.twitter.com/uDAMX1jTUT
— ANI Digital (@ani_digital) March 17, 2022
पाकिस्तान में होने वाली OIC की बैठक में हुर्रियत कॉन्फ्रेंस को आमंत्रित किये जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम इस तरह की हरकतों को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं. हम इसे देश की एकता को नष्ट करने के प्रयास के तौर पर देखता हूं. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकत सम्प्रभुता एवं क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करती हैं.
बागची ने कहा कि हमने बार-बार OIC से निवेदन किया है कि वह अपने मंच का इस्तेमाल भारत के आंतरिक मामले में हस्तक्षेप करने के लिए निहित स्वार्थी तत्वों (पाकिस्तान) को प्रदान करने से बचे. दरअसल, बागची से उन खबरों के बारे में पूछा गया था कि 23 से 25 मार्च को इस्लामाबाद में होने वाले ओआईसी द्वारा ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस को बैठक में हिस्सा लेने के लिये आमंत्रित किया गया है, इसके जवाब में उन्होंने ये बातें कही.
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau