Advertisment

भारत ने रचा इतिहास, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार

भारत आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है. देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को छू लिया है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
GYM

कोरोना वैक्सीनेशन ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत आज एतिहासिक मुकाम छू लिया है. देश ने 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को छू लिया है. गुरुवार सुबह 9.50 बजे भारत ने टीकाकरण का शतक लगा दिया. देश में अब तक 100 करोड़ यानी 1 अरब खुराकें दी जा चुकी हैं. जिसमें से 70 करोड़ 77 लाख 18 लाख 703 खुराक पहली और 29 लाख 16 हजार 97 हजार 11 खुराक दूसरी थी. कोरोना संक्रमण रोधी वैक्सीन की 100 खुराक लगाए जाने के जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे हैं. देशभर में आज जश्न का माहौल है. 

रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी तक पहुंच चुकी है

उत्तर प्रदेश में अब तक 11.8 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इनमें से 9.2 करोड़ से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है. वहीं, 2.6 करोड़ लोगों को दूसरी डोज लगी है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के दैनिक मामले भी काफी कम हो गए हैं. यूपी में कोरोना से रिकवरी रेट करीब 99 फीसदी तक पहुंच चुकी है। यहां पर डेथ रेट 1.3 प्रतिशत है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 17,10,014 तक रहे हैं। वहीं इनमें से करीब 16,86,984 लोग स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 118 है। अब तक यहां पर 22,897 लोगों की मौत हो चुकी है.   

अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में अब तक 79 प्रतिशत से अधिक लोगों को कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है.  वहीं मामलों की बात करें तो यहां पर 14,39,441 केस सामने आए हैं.  इनमें अब सिर्फ 322 मामले सक्रिय हैं। अब तक राज्य में 25,090 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां पर अब तक 1,97,70,761 लोगों को डोज दी जा चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 65,94,820 मामले आ चुकी हैं। इनमें से 30,408 मामले सक्रिय हैं.  यहां पर अब तक 1,39,865 लोगों की मौत हो चुकी है.  अब तक 9,23,34,244 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है. 

Source : News Nation Bureau

corona-virus corona figure cross 100 crore corona-vaccination Corona Updates
Advertisment
Advertisment
Advertisment