Advertisment

बिहार में कोरोना के कम मामले आने के बाद बढ़ा रिकवरी रेट

इस समय भारत में कोरोना की स्थिति काफी भयावह है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर बदस्तूर जारी है. बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पतालों में आने से स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Vaccine

LIVE: वाराणसी में वैक्सीन खत्म होने के बाद अस्पताल में लोगों का हंगामा( Photo Credit : ANI)

Advertisment

इस समय भारत में कोरोना की स्थिति काफी भयावह है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर बदस्तूर जारी है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही रोगियों में ऑक्सीजन स्तर घटने की समस्या ज्यादा आ रही है. शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण कई कोरोना संक्रमितों को अस्पताल जाने की जरूरत पड़ रही है. ऐसे में बड़ी संख्या में मरीजों के अस्पतालों में आने से स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल है. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों और अन्य कई राज्यों में ऑक्सीजन, कोरोना संबंधी दवाइयां, प्लाजमा आदि की बड़ी किल्लत है. इन अभावों के कारण कोरोना के मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

Corona Live Updates:- 

3.57 PM : बिहार में कोरोना के कम मामले आने के बाद बढ़ा रिकवरी रेट

बिहार में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए राज्य भर में लगाए गए संपूर्ण लॉकडाउन के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या घटी है तो रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज की जा रही है.

वाराणसी में वैक्सीन खत्म होने के बाद अस्पताल में लोगों का हंगामा

2.39PM: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ईएसई अस्पताल पर 100 से अधिक संख्या में लोगों ने उस समय हंगामा शुरू कर दिया, जब अस्पताल में वैक्सीन की डोज खत्म हो गई. आलम ये था की डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ वहां से गायब नजर आए. लोग अस्पताल के बाहर आकर नारे लगाने लगे. उनका कहना है कि सुबह 9 बजे से वो यहां आए हुए हैं, पर अब दोपहर के बाद कह दिया गया वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा.

कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी ने की भूटान के प्रधानमंत्री से बात

1.26PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री डॉ. लोटे शेरिंग के साथ आज फोन पर बात की. भूटान के प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी की हालिया लहर के खिलाफ भारत सरकार और भारत के लोगों के प्रयासों के साथ एकजुटता व्यक्त की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

लखनऊ के हज हाउस में बने कोविड अस्पताल का राजनाथ ने किया दौरा

12.30PM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के हज़ हाउस में बनाए गए कोविड अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायज़ा लिया. राजनाथ ने कहा कि रक्षा मंत्रालय की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यहां 255 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार हुआ है. उत्तर प्रदेश सरकार ने UP में कोरोना से संबंधित मामलों का नियंत्रण करने में जितनी तत्परता दिखाई है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है.

फरीदाबाद में सेना द्वारा बनाए 100 बेड के अस्पताल की शुरुआत

12.04PM: हरियाणा के फरीदाबाद में भारतीय सेना द्वारा बनाए गए 100 बेड के कोविड अस्पताल की शुरुआत की गई. मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि अटल बिहारी मेडिकल अस्पताल में वेस्टर्न कमांड द्वारा 100 बेड के कोविड अस्पताल का आज शुभारंभ किया गया है. 30 वेंटिलेटर भी यहां आ रहे हैं. इससे फरीदाबाद के लोगों को बहुत फायदा होगा. 

केंद्र ने राज्यों को 18 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन मुफ्त मुहैया कराई 

11.51AM: भारत सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 18 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन मुफ़्त मुहैया कराई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 90 लाख से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अगले 3 दिन में 7 लाख से ज़्यादा डोज़ मिलेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

झारखंड से ऑक्सीजन कंटेनर लेकर बेंगलुरू पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

11.29AM : ऑक्सीजन एक्सप्रेस झारखंड के टाटानगर से ग्रीन कॉरिडोर के जरिए 6 ऑक्सीजन कंटेनर के साथ बेंगलुरु पहुंची है. 

पुलिस ने पप्पू यादव को गिरफ्तार किया 

10.48AM: लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए पटना में पुलिस ने जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव को गिरफ्तार किया है. टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने बताया कि लॉकडाउन के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा के लिए कार्रवाई की गई है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ के 8 कोविड पेशेंट में जानलेवा फंगस मिला

10.01AM: कोरोना महामारी के बीच लखनऊ के 8 कोविड पेशेंट में म्युकरमाइकोसिस नाम का जानलेवा फंगस पाया गया है. सुगर पेशेंट में ये फंगस ज्यादा फैलता है. आंख, नाक के रास्ते ये फंगस दिमाग तक पहुंचता है और इस दौरान रास्ते में आने वाली हड्डी और त्वचा को नष्ट कर देता है और इसमें मृत्यु दर काफी ज्यादा है. सीवीओ हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर एमबी सिंह इस फंगस को घातक तो मानते हैं, लेकिन इससे डरने की जरूरत नहीं मानते हैं. डॉक्टर का कहना है कि जो पेशेंट बहुत ज्यादा दिन तक ऑक्सीजन और वेन्टीलेटर्स के स्पोर्ट पर रहते हैं और जिनका सुगर अनकंट्रोल है, उनमें से भी किसी किसी को ही ये फंगस अपना शिकार बना रहा है.

भारत में कोरोना के मामलों में आई कमी, 3.30 लाख नए बीमार

9.47AM: भारत में कोरोना वायरस के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई. 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है. 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है.

भारत में कल 18,50,110 कोरोना टेस्ट किए गए

8.50AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 सैंपल कल टेस्ट किए गए.

केरल की पहली राजस्व मंत्री केआर गौरी अम्मा का निधन

8.39AM: केरल की पहली राजस्व मंत्री केआर गौरी अम्मा का 102 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम के एक अस्पताल में निधन हो गया है.

राजस्थान में डोर टू डोर सर्वे में गांवों में रहने वाले 7 लाख लोगों मेें दिखे लक्षण

7.57AM: राजस्थान में कोरोना महामारी का कहर जारी है. डोर टू डोर सर्वे में राजस्थान के गांवों में रहने वाले 7 लाख लोगों में कोरोना के लक्षण दिखे हैं. अब सरकार एंटीजन टेस्ट शुरू करेगी, ताकि 15 से 20 मिनट में कोरोना की रिपोर्ट पता चल सके. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चेताया कि यदि 15 दिन के इस लॉकडाउन में हालात काबू नहीं हुए तो सरकार कुछ नहीं कर पाएगी. 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में पहुंचेंगे

7.55AM: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में पहुंचेंगे, जहां वह DRDO और HAL द्वारा बनवाए गए अस्थायी कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे. 

दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में आज से शुरू होंगे 500 आईसीयू बेड

6.49AM: दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के पास रामलीला ग्राउंड में 500 आईसीयू बेड आज से चालू हो जाएंगे. वहीं एलएनजेपी के सामने रामलीला मैदान में बनाए जा रहे 500 आईसीयू बेड अगले एक-दो दिन में चालू होंगे.

जापान के सहयोग से भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में लगेगा ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र

6.42AM: भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र को ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने के लिए जापान सरकार और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) भारत ने समझौता किया है.

आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से 11 मरीजों की मौत

6.37AM: आंध्र प्रदेश के तिरुपति में एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 11 लोगों की मौत हो गई है. चित्तूर जिले के कलेक्टर हरिनारायण ने इसकी पुष्टि की है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री वीएस जगन मोहन रेड्डी ने जांच के आदेश दिए हैं. 

बैकग्राउंड


उधर, कोरोना के मामलों की बात करें तो लगातार चार दिन संक्रमण के चार लाख से अधिक नए मामले सामने आने के बाद भारत में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के 3,66,161 मामले सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, 3,754 और लोगों की संक्रमण के कारण मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,46,116 हो गई. देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.53 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.39 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, अब तक 1,86,71,222 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले पिछले साल 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, अब तक 30,37,50,077 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 14,74,606 नमूनों की जांच रविवार को की गई.

संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 3,754 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 572, कर्नाटक में 490, उत्तर प्रदेश में 294, दिल्ली में 273, तमिलनाडु में 236, पंजाब में 191, छत्तीसगढ़ में 189, उत्तराखंड में 180, राजस्थान में 159, हरियाणा में 151, पश्चिम बंगाल में 124 और गुजरात में 121 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक 2,46,116 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 75,849, दिल्ली में 19,344, कर्नाटक में 18,776, तमिलनाडु में 15,648, उत्तर प्रदेश में 15,464, पश्चिम बंगाल में 12,327, छत्तीसगढ़ में 10,570 और पंजाब में 10,506 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.

Source : News Nation Bureau

Corona Live Update vaccination कोरोना वायरस संक्रमण curfew कोरोना केस lockdown India covid case corona-virus india covid case new कोविड संक्रमण Lockdown News
Advertisment
Advertisment
Advertisment