/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/10/coronaviruscovid1966-78.jpg)
LIVE: पुडुचेरी के नवनिर्वाचित CM एन रंगासामी कोरोना से संक्रमित( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोविड वायरस की दूसरी लहर ने मानव जाति पर भयंकर वार किया, जिससे देश में महामारी की स्थिति गंभीर रूप से बिगड़ गई है. कोरोना के मामलों की बात हो तो देश में दैनिक मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच चुकी है और हर रोज रिकॉर्ड मौतों ने चिंताएं बढ़ा दी है. बढ़ते कोरोना के मामलों के आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दम तोड़ती नजर आ रही है. देश में दवाई और बेड्स से लेकर ऑक्सीजन की भारी किल्लत है. हालांकि महामारी की रोकथाम और नियंत्रण के लिए विभिन्न नीति-नियम और कदम उठाए जा रहे हैं. इस घातक वायरस पर काबू पाने के लिए देश के अधिकतर राज्यों में तालाबंदी है तो कुछ राज्यों ने पाबंदियों को सख्त करते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है.
Corona Live Updates:-
वाराणसी के बीएचयू में बना DRDO का अस्पताल शुरू
2.16PM: वाराणसी के बीएचयू के एमपी थियेटर ग्राउंड में बना डीआरडीओ का 750 बेड का अस्ताल आज से शुरू हो गया है, जिसमें से 250 आईसीयू सुविधाओं से लैस हैं. यहां कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन समेत तमाम जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था की गई हैं. अस्पताल के शुरू होने से कोविड मरीजों के इलाज में काफी सहायता होगी.
पुडुचेरी के नवनिर्वाचित CM एन रंगासामी कोरोना से संक्रमित
1.59PM: पुडुचेरी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एन. रंगासामी की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुडुचेरी LG सचिवालय की ओर इसकी जानकारी दी गई है. बता दें कि तीन दिन पहले ही एन रंगासामी ने सीएम पद की शपथ ली थी.
Puducherry CM N Rangasamy tested positive for COVID19 and is currently receiving treatment at a private hospital in Chennai. Governor Tamilisai Soundararajan inquired about his health wished him speedy recovery: LG Secretariat, Puducherry pic.twitter.com/aFTomWKsSE
— ANI (@ANI) May 10, 2021
गुजरात से 224.67 टन ऑक्सीजन दिल्ली पहुंची
1.35PM: गुजरात के हापा से स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस 224.67 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के साथ राजधानी दिल्ली पहुंची.
Special Oxygen Train has arrived at Delhi Cantt Railway station carrying 224.67 tonnes of Liquid Medical Oxygen from Hapa, Gujarat pic.twitter.com/HO3sPeWS9p
— ANI (@ANI) May 10, 2021
पटना में वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
12.52PM: पटना के न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया. एक व्यक्ति ने कहा कि यहां ठीक व्यवस्था नहीं है. भीड़ बहुत है इस तरह कोरोना को कैसे हराया जाएगा? हम सुबह से आए हैं, कोई सुनने वाला नहीं है.
बिहार: पटना के न्यू गार्डिनर रोड हॉस्पिटल के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए पहुंचे लोगों ने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2021
एक व्यक्ति ने कहा, ''यहां ठीक व्यवस्था नहीं है। भीड़ बहुत है इस तरह कोरोना को कैसे हराया जाएगा? हम सुबह से आए हैं, कोई सुनने वाला नहीं है।'' pic.twitter.com/2EOldqacRq
नवनीत कालरा ने साकेत अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की
11.12AM: दिल्ली पुलिस द्वारा रेस्तरां से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए जाने के मामले में लुकआउट नोटिस के बाद व्यवसायी नवनीत कालरा ने साकेत अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. कोर्ट जल्द ही मामले की सुनवाई करेगा.
Businessman Navneet Kalra moves anticipatory bail plea in Delhi's Saket court, in connection with the seizure of Oxygen concentrators from his restaurants by Delhi Police.
— ANI (@ANI) May 10, 2021
Court to hear the matter soon.
आईएनएस त्रिकंद के जरिए कतर से मुंबई लगाई गई 27 मीट्रिक टन ऑक्सीजन
11.06AM: आईएनएस त्रिकंद कतर से दो 27 एमटी ऑक्सीजन से भरे कंटेनरों के साथ मुंबई पहुंचा है. सीओ कैप्टन हरीश बहुगुणा कहते हैं, 'जहाज ने 5 मई को हमद पोर्ट, कतर में प्रवेश किया और ऑक्सीजन कंटेनरों की पहली खेप मंगाई, जिसे फ्रेंच मिशन ने ऑक्सीजन सॉलिडैरिटी ब्रिज के हिस्से के रूप में उपलब्ध कराया था.'
INS Trikand reaches Mumbai with two 27 MT oxygen-filled containers from Qatar.
— ANI (@ANI) May 10, 2021
"The ship entered Hamad Port, Qatar on May 5 & embarked maiden shipment of oxygen containers which was facilitated by French Mission as part of oxygen solidarity bridge," says CO Capt Harish Bahuguna pic.twitter.com/7crkPbdA8M
नोएडा के बिसरख CHC पर वैक्सीन कम, लेकिन लोगों की भीड़ ज़्यादा
10.20AM: नोएडा के बिसरख CHC पर वैक्सीन कम, लेकिन लोगों की भीड़ ज़्यादा है. जानकारी के मुताबिक, बिसरख CHC में जो वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ था, उनमें ज़्यादातर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे CHC में स्टाफ की भारी कमी है. वहीं वैक्सीन लगवाने के लिए दूर दूर तक ये एक मात्र सेंटर है, जहां फ्री में वैक्सीन लग रही है.
कालाबाजारी के मामले में नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस
10.05AM: दिल्ली पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि व्यवसायी नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है. नवनीत कालरा पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी का आरोप है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बरामद किए थे.
भारत में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत, नए मरीजों की संख्या घटी
9.36AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,66,161 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,26,62,575 हुई. 3,754 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,46,116 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,45,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,86,71,222 है.
India reports 3,66,161 new #COVID19 cases, 3,53,818 discharges and 3,754 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) May 10, 2021
Total cases: 2,26,62,575
Total discharges: 1,86,71,222
Death toll: 2,46,116
Active cases: 37,45,237
Total vaccination: 17,01,76,603 pic.twitter.com/sjXdpYbVlE
उत्तराखंड में 11 मई से 18 मई तक लॉकडाउन का ऐलान
8.28AM: उत्तराखंड में 11 मई सुबह 6 बजे से 18 मई सुबह 6 बजे तक के लिए कोविड कर्फ्यू लगाया जाएगा. फल, सब्जियां, डेयरी उत्पाद की दुकानें सुबह 7-10 बजे तक खुली रहेंगी. शॉपिंग मॉल, मार्केट कॉम्प्लेक्स, जिम, थिएटर, असेंबली हॉल, बार, शराब की दुकानें अगले आदेश तक बंद रहेंगी.
'COVID curfew to be imposed in Uttarakhand from 6am on May 11 till 6am on May 18; shops selling fruits, vegetables, dairy items to remain open from 7am-10am, shopping malls, market complexes, gyms, theatres, assembly halls, bars, liquor shops to remain closed until further orders pic.twitter.com/nRC9GdRQmo
— ANI (@ANI) May 10, 2021
इजराइल से लगातार भारत को मदद
7.50AM: कोरोना संकट के दौर में इजराइल लगातार भारत की मदद कर रहा है. देर रात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद हिंडन एयर बेस पर 1,300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 400 वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सा उपकरण सहित चिकित्सा सहायता पहुंची.
COVID19 | Medical aid including 1,300 oxygen concentrators, 400 ventilators and other medical equipment from Israel arrived at Hindon Air Base in Ghaziabad, Uttar Pradesh, last night pic.twitter.com/WGuyKXhqMI
— ANI (@ANI) May 10, 2021
गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर का संचालन आज से
6.46AM: दिल्ली में गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर का आज से 300 बिस्तरों के साथ संचालन शुरू हो रहा है. इस अवसर पर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि मैं सुविधा के लिए 2 करोड़ रुपये के योगदान के लिए अमिताभ बच्चन को धन्यवाद देता हूं.
Delhi: Guru Tegh Bahadur COVID care centre to begin operation with 300 beds today.
— ANI (@ANI) May 10, 2021
"I thank Amitabh Bachchan for his contribution of Rs 2 crores to the facility. He also said 'Sikhs are Legendary'," said President, Delhi Sikh Gurdwara Management committee
Visuals from yesterday pic.twitter.com/ulRWfeCiP9
कर्नाटक में आज से 18+ लोगों को वैक्सीन
6.36AM: कर्नाटक में आज से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी है. राज्य के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्री के सुधाकर ने रविवार को ट्वीट कर राजधानी शहर के कई सरकारी अस्पतालों में, इस आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू करने की योजना साझा की.
राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाया, तमिलनाडु में आज से तालाबंदी
6.31AM: देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू है. बिगड़ते हालातों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है और साथ ही पाबंदियों को सख्त कर दिया है. उधर, तमिलनाडु में आज से लॉकडाउन लग रहा है, जो 24 मई तक लागू रहेगा. अन्य राज्य सरकारें भी कोरोना पर काबू पाने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं.
बैकग्राउंड
अगर भारत में कोरोना के मामलों की बात करें तो रविवार को संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,22,96,414 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 4,092 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,42,362 हो गई. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार बढ़कर 37,36,648 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.76 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82.15 प्रतिशत है.
आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 3,86,444 और मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,83,17,404 हो गई है, जबकि मृत्युदर 1.09 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के मामले पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले पिछले साल 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत में महामारी के मामले चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे.
देश में अब तक 2,42,362 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र में 75,277, दिल्ली में 19,071, कर्नाटक में 18,286, तमिलनाडु में 15,412, उत्तर प्रदेश में 15,170, पश्चिम बंगाल में 12,203, छत्तीसगढ़ में 10,381 और पंजाब में 10,315 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, आठ मई तक 30,22,75,471 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 18,65,428 नमूनों की जांच शनिवार को की गई. संक्रमण से पिछले 24 घंटे में जिन 4,092 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में 864, कर्नाटक में 482, दिल्ली में 332, उत्तर प्रदेश में 297, तमिलनाडु में 241, छत्तीसगढ़ में 223, पंजाब में 171, राजस्थान में 160, हरियाणा में 155, झारखंड में 141, पश्चिम बंगाल में 127, गुजरात में 119 और उत्तराखंड में 118 लोगों की मौत हुई है.
HIGHLIGHTS
- कोविड की दूसरी लहर का भयंकर वार
- हर जगह कोरोना के चलते मची त्राहि
- दिनों दिन और बिगड़ते जा रहे हैं हालात