logo-image

तमिलनाडु में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही कम हो चुकी है, मगर खतरा अभी भी बना हुआ है. हर दिन 40 हजार के आसपास मामले आ रहे हैं तो मौतें भी एक हजार के स्तर के उपर नीचे मंडरा रही हैं.

Updated on: 10 Jul 2021, 03:05 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंकाओं के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार एक्शन मोड़ में आ गई है. नए स्वरूप के बाद केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये से अधिक के एक नए पैकेज का ऐलान किया है तो शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने देश में ऑक्सीजन उपलब्धता की समीक्षा की और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए. बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रफ्तार भले ही कम हो चुकी है, मगर खतरा अभी भी बना हुआ है. हर दिन 40 हजार के आसपास मामले आ रहे हैं तो मौतें भी एक हजार के स्तर के उपर नीचे मंडरा रही हैं. ऐसे में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का खतरा भी सामने है. जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हैं.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Updates:-

कोरोना प्रतिबंधों में ढ़ील देने के बाद कसौली पहुंचे पर्यटक

2.43AM: हिमाचल प्रदेश में वीकेंड पर राज्य सरकार के कोरोना प्रतिबंधों में ढ़ील देने के बाद काफी संख्या में पर्यटक हिल स्टेशन कसौली पहुंचे हैं.

तमिलनाडु में कुछ छूट के साथ लॉकडाउन 19 जुलाई तक बढ़ा

1.57PM : तमिलनाडु में लॉकडाउन को और ढील के साथ 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. होटल, चाय की दुकान, बेकरी, सड़क किनारे की दुकानें, नाश्ते की दुकानें 50 फीसदी ग्राहकों के साथ रात 9 बजे तक चल सकती हैं. स्कूल, कॉलेज, थिएटर, शराब बार, स्विमिंग पूल, चिड़ियाघर बंद रहेंगे. अंतर-राज्यीय परिवहन (पुडुचेरी को छोड़कर) और सामाजिक/राजनीतिक/सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पाबंदी रहेगी. पुडुचेरी के लिए बसों का संचालन जारी रहेगा. जिन दुकानों और अन्य गतिविधियों को रात 8 बजे तक अनुमति दी गई थी, उन्हें रात 9 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी जाएगी.

राज्यों के पास वैक्सीन की अभी 1.73 करोड़ से डोज उपलब्ध

12.46PM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 38.54 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 1.73 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

केरल के कोट्टयम शहर में वीकेंड लॉकडाउन जारी

10.10AM: केरल के तिरुवनंतपुरम और कोट्टयम शहर में वीकेंड लॉकडाउन जारी है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी.

भारत में कोरोना वायरस के 42,766 नए मामले

9.24AM : भारत में कोरोना वायरस के 42,766 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,07,95,716 हुई. 1,206 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,07,145 हो गई है. 45,254 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,99,33,538 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या  4,55,033 है.

मुंबई में वैक्सीन का शॉर्टेज जारी, 3 दिन 'No Vaccination'

9.15AM: मुंबई में वैक्सीन का शॉर्टेज जारी है. जिसके चलते अगले तीन दिन वैक्सीनेशन नहीं हो पाएगा. बीएमसी और सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर्स को आज और कल भी बंद रखा गया है. मुंबई में वैक्सीन की कमी के कारण शुक्रवार को भी वैक्सीनेशन सेंटर बंद थे. शनिवार और रविवार को भी वैक्सीन नहीं मिलेगी.

दिल्ली के गफ्फार मार्केट को 11 जुलाई तक बंद किया गया

8.32AM: दिल्ली में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने के चलते गफ्फार मार्केट को 9 जुलाई से 11 जुलाई तक बंद किया गया है. जोगिंदर नामक एक व्यापारी ने बताया कि छोटी-छोटी दुकानों में भीड़ इकट्ठा कर रहे थे. मास्क नहीं लगा रहे थे. प्रशासन को पहले ही सख़्ती  करनी चाहिए थी.

महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों की पहचान के लिए सर्वेक्षण करेगी दिल्ली सरकार

7.05AM: दिल्ली सरकार का महिला एवं बाल विकास विभाग उन बच्चों की पहचान करने के लिए एक सर्वेक्षण करेगा जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान अनाथ हो गए हैं. विभाग के अनुसार, 20 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो शहर में अलग-अलग बाल देखभाल गृहों, संस्थानों और जिला कार्यालयों में सर्वेक्षण करेंगे. अधिकारियों को जिला कल्याण समितियों और जिला बाल संरक्षण इकाइयों की मदद से 20 जुलाई तक सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है.

बैकग्राउंड


अगर शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड के 43,393 नए मामले सामने आए और 911 लोगों की मौत हुई. शुक्रवार को लगातार 31वां दिन रहा, जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोना मामले सामने आए. कोरोना सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 4,58,727 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,05,939 मौतें हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शुक्रवार को कुल 44,459 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कुल 2,98,88,284 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें : जीका वायरस को रोकने के लिए कर्नाटक ने जारी किया दिशानिर्देश 

6 जुलाई को भारत में 553 मौतें दर्ज की गईं, जो कि 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम रहीं. इसके बाद 23 मई को, भारत ने दूसरी लहर के चरम पर 24 घंटों में 4,454 मौतों के साथ रिकॉर्ड घातक परिणाम देखे. पिछले मार्च में महामारी के कारण देश में पहली मौत हुई थी. मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 36,89,91,222 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 40,23,173 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड के लिए 8 जुलाई तक 42,70,16,605 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 17,90,708 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई.