logo-image

Corona Virus Live Updates : संभावित तीसरी लहर को लेकर CM केजरीवाल ने की हाईलेवल बैठक

कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद अब भारत में स्थिति काबू में होती नजर आ रही है. कोरोना के नए मरीज कम हुए तो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जहां फिर से पटरी पर लौट रही हैं.

Updated on: 19 May 2021, 02:15 PM

highlights

  • कोरोना के घटते मामलों से देश को राहत
  • अभी मौतों की संख्या में वृद्धि बनी चिंता
  • ढिलाई बरतने के मूड़ में नहीं हैं सरकार

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट के बाद अब भारत में स्थिति काबू में होती नजर आ रही है. कोरोना के नए मरीज कम हुए तो स्वास्थ्य व्यवस्थाएं जहां फिर से पटरी पर लौट रही हैं, वहीं दवाई, ऑक्सीजन समेत तमाम चीजों के लिए मची मारामारी भी खत्म हो गई है. इतना ही नहीं, इससे सरकारों की चिंता भी थोड़ी कम हो गई है. हालांकि अभी भी सरकारें ढिलाई बरतने के मूड़ में नहीं है. कोरोना के घटते मामलों के साथ लॉकडाउन को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. साथ में कोरोना की रोकथाम के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट से राहत मिली है, मगर मौतों की संख्या में लगातार वृद्धि अब चिंता का सबब बनी है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:- 

संभावित तीसरी लहर को लेकर CM केजरीवाल ने की हाईलेवल बैठक

2.14PM : कोविड संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने तैयारियां तेज कर दी है. संभावित तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाईलेवल मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है. राजधानी में तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. इसके अलावा बेड्स, ऑक्सीजन और दवाओं की पूर्व तैयारियों के लिए भी अधिकारियों की टीम बनेगी. सीएम केजरीवाल की बैठक में फैसला लिया गया है कि ऑक्सीजन सप्लाई और उसकी उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता के आधार पर काम होगा. 

वैक्सीन के लिए तेलंगाना सरकार ने निकाला ग्लोबल टेंडर

1.56PM; तेलंगाना सरकार ने राज्य में कोरोना वैक्सीन की 10 मिलियन खुराक की आपूर्ति के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है.

डॉ हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया

1.18PM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्लांट का निरीक्षण किया.

तमिलनाडु में कल से 18+ के लिए टीकाकरण

1.14PM: तमिलनाडु में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान गुरुवार से शुरू होगा. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम के अनुसार, टीकाकरण अभियान में ऑटो रिक्शा चालकों को वरीयता दी जाएगी.

तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड सेंटर में बदला

1.10PM: पटना में RJD नेता तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदल दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से अपील है कि इसे आइसोलेशन वार्ड बनाया जाए, क्योंकि मरीजों को सरकारी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है. सारा इंतजाम हो गया है, सरकार से आग्रह है कि इसे चलाए.

वैक्सीनेशन को लेकर ओडिशा सरकार का आदेश

12.43PM: ओडिशा सरकार ने सभी जिलों और नगर प्राधिकरणों से स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों के लिए कोविड टीकाकरण की सुविधा करने को कहा.

राजस्थान में कोरोना से बीजेपी विधायक का निधन 

12.39PM: राजस्थान के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का एक अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल में उनका कोरोना का इलाज चल रहा था.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- अब दिन प्रतिदिन सुधर रही स्थिति 

11.26AM: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में 18-44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है. 18-44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड भी लगभग 2 दिन के लिए बची है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुल 27,000 के करीब बेड हैं जिसमें से 13,000 बेड खाली हैं. 6,500 के करीब ICU बेड हैं जिसमें 1200 के करीब खाली हैं. स्थिति दिन प्रतिदिन अच्छी हो रही है.

उत्तराखंड में कोरोना से मृत्यु दर 1.73 फीसदी

11.24AM: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के बताया कि राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 1.73% है. 1 अप्रैल से 17 मई तक 13 ज़िलों में कोरोना से 3,317 मरीजों की मौत हुई, जबकि 15 मार्च 2020 से 31 मार्च 2021 तक 1,717 मरीजों की मौत हुई थी. 

कोरोना की दूसरी लहर को लेकर केजरीवाल ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग

11.05AM: दिल्ली में कोरोना की थर्ड वेव को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. 12 बजे दिल्ली सचिवालय में मीटिंग होगी. मीटिंग में उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद रहेंगे.

डॉ. हर्षवर्धन ने सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया

10.54AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा कर वहां करोना की तैयारियों का जायजा लिया.

बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना से संक्रमित

10.10AM: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.

भारत में कोरोना के 2.67 लाख नए मरीज, आज रिकॉर्डतोड़ 4529 मौतें

9.51AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,67,334 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज भी रिकॉर्डतोड़ 4529 मौतें दर्ज की गई हैं, जो एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा है. अब भारत में कोरोना के कुल मामले 2,54,96,330 हो गए हैं. जबकि मौतों की संख्या 2,83,248 पहुंच गई है. फिलहाल 32,26,719 एक्टिव मामले हैं, जबकि 2,19,86,363 अब तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 

मंगलवार को देशभर में कोरोना के 20,08,296 टेस्ट हुए

9.46AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में 18 मई तक कोरोना वायरस के लिए कुल 32,03,01,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 20,08,296 सैंपल टेस्ट किए गए. 

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव में मचा हाहाकार, 27 दिन में 36 मौतें

9.06AM: कोरोना महामारी के बीच बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा ब्लॉक का सरमस्तपुर गांव वीरान पड़ा हुआ हैं, क्योंकि लोग सड़कों पर निकलने से बचते हैं. गांव के सरपंच का कहना है कि यहां 27 दिन में खांसी-जुकाम से 36 मौतें हुई हैं.

राजस्थान में कम हुए कोरोना के नए मरीज, 8 दिन में घटी आधी संख्या

8.47AM: राजस्थान में लॉकडाउन के चलते 8 दिन में नए रोगी 16 हजार से घटकर 8 हजार के करीब पहुंच गए हैं. अब तक 1.6 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से घर भेजा जा चुका है. अभी भी राज्य में लगातार कोरोना की टेस्टिंग हो रही है. राजस्थान आज 1 करोड़ से ज्यादा जांच करने वाला देश का 13वां प्रदेश बनेगा. 

यूपी सरकार के मंत्री विजय कश्यप का निधन

6.37AM: कोरोना की दूसरी लहर में यूपी सरकार के मंत्री विजय कश्यप का निधन हो गया है. कोरोना से संक्रमित होने के बाद विजय कश्यप का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय कश्यप के निधन पर दुख जताया है.

बैकग्राउंड


अगर मंगलवार को आए कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में कोविड के 2,63,533 नए मरीज मिले, जो कि 26 दिनों में सबसे कम थे. 21 अप्रैल के बाद पहली बार सोमवार को कोविड मामलों की संख्या तीन लाख से कम आई. दूसरी तरफ मंगलवार को कोरोना से 4,329 मौतों के साथ भारत में कोविड संक्रमण की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी. भारत में 12 मई को कोरोना से 4,205 लोगों की जाने गई, जबकि 7 मई को देश में 4,14,188 के अपने उच्चतम मामले दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र अब तक की सबसे ज्यादा मौतों के साथ शीर्ष पर बना हुआ है, पिछले सप्ताह दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामलों में पश्चिमी राज्य कर्नाटक से आगे निकल गया है.

यह भी पढ़ें : बीजेपी का दावा- महामारी में भ्रम फैला रही कांग्रेस, मोदी को बदनाम करने के लिए टूलकिट बनाई

भारत में कोविड-19 सक्रिय मामलों 33,53,765 और 2,78,719 मौतों के साथ अब कुल संख्या 2,52,28,996 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 4,22,436 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, जिनमें से अब तक 2,15,96,512 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 18,44,53,149 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 15,10,418 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए 17 मई तक 31,82,92,881 नमूनों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 18,69,223 नमूनों की सोमवार को जांच की गई.