logo-image

Corona Virus Live Updates: केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए

पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है, जो देश के लिए बड़ी राहत है.

Updated on: 08 Jun 2021, 03:13 PM

नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट देखी गई है, जो देश के लिए बड़ी राहत है. यहां इस वक्त हर 24 घंटे में मामलों की संख्या एक लाख के आसपास बनी हुई है तो मौतें भी 3,000 की संख्या से नीचे हैं. कोरोना पर काबू पाए जाने के बाद देश एक बार फिर अनलॉक के दौर में चल पड़ा है, जिसका दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली हो या आर्थिक राजधानी मुंबई हो, अधिकतर बड़े शहरों में बंदिशें ढीली कर दी गई हैं. साथ में कोरोना की रोकथाम के लिए तेजी से वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. इसे और गति देने के लिए केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन नीति में बदलाव कर दिया है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

पुडुचेरी में शराब की दुकानें खुलने के बाद लगी लंबी लाइनें

3.12PM: पुडुचेरी में आज से शराब की दुकानें खुलने के बाद बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए लाइन में खड़े दिखे.

गुवाहाटी के बाज़ार में कोरोना नियमों का उल्लंघन

2.51PM: असम में कोरोना प्रतिबंधों में छूट मिलने के बाद गुवाहाटी के बाज़ार में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया.

केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा

2.24PM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी दिल्ली में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना लागू करने का अनुरोध किया.

ओडिशा में स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक मदद के लिए 26.29 करोड़ रुपये मंजूर

1.45PM: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कोविड महामारी से प्रभावित शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडर्स को आजीविका सहायता के लिए 26.29 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी. इससे राज्य के 87,657 स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ होगा. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई.

केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए

1.19PM: भारत सरकार ने 21 जून से लागू होने वाले राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लिए संशोधित दिशानिर्देश जारी किए। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि जनसंख्या, बीमारी के बोझ और टीकाकरण की प्रगति के आधार पर राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की डोज आवंटित की जाएगी. वैक्सीन की बर्बादी का आवंटन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

बिहार में हटा लॉकडाउन, अब सिर्फ 10 घंटे का नाइट कर्फ्यू

12.45PM: कोरोना वायरस पर काबू के बाद बिहार में लॉकडाउन को हटा दिया गया है. अब सिर्फ राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. 

राज्यों को अब तक वैक्सीन की 24.65 करोड़ से ज्यादा डोज दी गईं

11.56AM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 24.65 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.19 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है.

पीएम मोदी के ऐलान के बाद वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी

11.52AM: बीजेपी सांसद गौतम गंभीर दिल्ली की गीता कॉलोनी में फ्री वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत करने पहुंच रहे हैं. इस सेंटर पर 10 हज़ार फ्री वेक्सीन लगाई जाएंगी. ऐसे 3-4 सेंटर्स और भी शुरू होंगे. कल पीएम मोदी के ऐलान के बाद फ्री वेक्सीन प्रोग्राम तेज़ हुआ है. 

यूपी के सभी जिलों से हटा कोरोना कर्फ्यू

11.14AM: उत्तर प्रदेश के लखनऊ और गोरखपुर समेत सभी 75 जिले कोरोना कर्फ्यू से बाहर आ गए हैं. कोविड के मामले घटने के बाद सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटाया गया है.

भारत में कोरोना के 86,498 नए मामले, 24 घंटे में 2123 मौतें

9.39AM: भारत में कोरोना वायरस के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई. 2123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. इस अवधि में 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.

जुलाई-सितंबर के बीच खुल सकता है विदेश जाने का रास्ता

9.34AM: कोवैक्सीन टीका लेने वालों के लिए जुलाई-सितंबर के बीच विदेश जाने का रास्ता खुल सकता है. आईयूएल यानी इमरजेंसी यूज़ लिस्टिंग के लिए डब्लूएचओ को अप्रूवल के लिए भेजा गया है. वैक्सीनेटेड लोगों के लिए पासपोर्ट में जानकारी लिंक करने की बात की जा रही है. 

भारत में सोमवार को कोरोना के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट

8.58AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में सोमवार को कोरोना वायरस के लिए 18,73,485 सैंपल टेस्ट किए गए. 7 जून तक कुल 36,82,07,596 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं: 

जम्मू-कश्मीर के दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में वैक्सीनेशन

8.41AM: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में वैक्सीन लगाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जा रही है. कोटरंका के तहसीलदार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बारिश में भी 3-4 किलोमीटर पैदल चलकर जाते हैं। उनका काम शब्दों में बताना मुश्किल है.

जम्मू-कश्मीर में पूर्व सैनिकों के लिए टीकाकरण

7.32AM: भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने जम्मू-कश्मीर में उधमपुर के रामनगर के एक स्टेडियम में पूर्व सैनिकों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया. कोविड नोडल अधिकारी कर्नल एसके मल्होत्रा ने कहा कि वे सेना के अस्पताल में टीकाकरण के लिए नहीं आ पाए थे. हम अपने क्षेत्र में टीकाकरण अभियान का आयोजन कर रहे हैं.

राजस्थान में आज से अनलॉक का दूसरा चरण लागू

7.20AM: राजस्थान में अनलॉक का दूसरा चरण आज से लागू हो रहा है. अब राजस्थान में शाम 4 बजे तक बाजार खुले रहेंगे. 

बैकग्राउंड


अगर सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन कोरोना संक्रमण के 1,00,636 नए मामले दर्ज किए गए, जो रविवार से 13,824 कम रहे. यह 5 अप्रैल के बाद से अब तक हुई सबसे कम वृद्धि है, जब महज एक दिन में 96,982 मामलों की वृद्धि देखी गई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि के दौरान 2,427 और लोगों ने महामारी के कारण अपना दम तोड़ दिया. रविवार (6 जून) को भारत में 1,14,460 मामले दर्ज किए गए थे, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम वृद्धि है.

यह भी पढ़ें : जरूरत थी या मजबूरी....जानिए केंद्र सरकार ने क्यों बदली वैक्सीन पॉलिसी?

हफ्तों तक दूसरी लहर की मार झेलने के बाद 17 मई को पहली बार मामलों की संख्या तीन लाख के अंक से नीचे दर्ज की गई, जबकि 7 मई को इनकी संख्या 4,14,188 के रिकॉर्ड स्तर पर थी. भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या अब 2,89,09,975 है, जिसमें 14,01,609 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,49,186 मौतें हुई हैं.