logo-image

Corona Virus Live Updates: दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 381 नए केस, संक्रमण दर 0.5 फीसदी

कोरोना के मामलों में गिरावट के कारण देश में बंदिशें हटने लगी हैं. एक जून से शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया अगले दिन से अगले चरण के साथ शुरू होगी, जिसमें पाबंदियों में कुछ और छूट दी जाएगी.

Updated on: 06 Jun 2021, 07:23 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. कोरोना के मामले हर दिन के भले ही राहत भरे हों, मरीजों की संख्या घटकर सवा लाख से नीचे आ गई है, मगर संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंता का सबब बना हुआ है. रोजाना करीब 3 हजार के आसपास घूमता मरीजों की मौत का यह आंकड़ा इसका सबूत है, जिससे हमें दो चार होना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में मौतों से देश में हाहाकार भी मचा है. हालांकि कोरोना के मामलों में गिरावट के कारण देश में बंदिशें हटने लगी हैं. एक जून से शुरू हुई अनलॉक की प्रक्रिया अगले दिन से अगले चरण के साथ शुरू होगी, जिसमें पाबंदियों में कुछ और छूट दी जाएगी.

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 381 नए केस, संक्रमण दर 0.5 फीसदी

नोएडा शहर भी सोमवार से अनलॉक होगा

12.56PM: दिल्ली से सटा यूपी का नोएडा शहर भी सोमवार से अनलॉक हो रहा है. जिसके बाद मार्केट और दुकानें सुबह 7 से शाम 7 तक खुली रह सकती हैं. हालांकि रेस्टोरेंट और होटल बंद रहेंगे, लेकिन होम डिलीवरी जारी रहेगी. स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे. 

यूपी के 3 जिलों को छोड़ सभी से हटा कोरोना कर्फ्यू

11.41AM: मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है. इन तीन जिलों में सक्रिय मामले 600 से अधिक हैं. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी जानकारी दी है.

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 93.67 फीसदी, पॉजिटिविटी दर 10% से कम

10.14AM: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, लगातार 24वें दिन रोजाना स्वस्थ होने वालों की संख्या रोजाना नए मामलों से ज्यादा है. राष्ट्रीय रिकवरी दर में धीरे धीरे वृद्धि हो रही है. रिकवरी रेट बढ़कर 93.67 फीसदी हो गया है. दैनिक पॉजिटिविटी दर लगातार 13वें दिन 10% से कम है.

भारत में कोरोना के 1.14 लाख नए मामले, बीते 24 घंटे में 2677 मौतें

9.38AM: कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पर ब्रेक लगता जा रहा है. दैनिक मामलों में हर दिन गिरावट के साथ भारत राहत की सांस ले रहा है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 1.14 लाख नए मामले दर्ज किए हैं, जो दो महीने में सबसे कम हैं. जबकि रविवार को कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है. बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 2677 मरीजों ने जान गंवाई है. इसके अलावा लगातार 24 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लिए 20,36,311 सैंपलों की जांच

9.16AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपलों की जांच की गई. इसी के साथ 5 जून तक देशभर में 36,47,46,522 सैंपलों की जांच हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसकी जानकारी दी है.

जीबी पंत अस्पताल ने जारी किया विवादित आदेश

8.11AM: दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल ने एक विवादित आदेश जारी किया है. आदेश में नर्सेज को वर्क प्लेस पर मलयालम के प्रयोग करने से मना किया गया है. अस्पताल प्रशासन द्वारा यह आदेश जारी किया गया है.

कोरोना के काबू के बाद देश पटरी पर लौटने लगा

6.36AM: कोरोना के काबू के बाद देश पटरी पर लौटने लगा है. दिल्ली और महाराष्ट्र में अनलॉक का दूसरा चरण 7 जून यानी कल से शुरू होने जा रहा है. दूसरे चरण में कुछ और छूट दी गई हैं. जबकि हिमाचल में कुछ राहत के साथ लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ाया गया है. मेघालय में भी कल जून से 14 जून तक लॉकडाउन बढ़ा है.

बैकग्राउंड


अगर शनिवार को आए आंकड़ों की बात करें तो भारत में करीब दो महीनों में कोविड-19 के एक दिन में सबसे कम 1,20,529 नए मामले आए और इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,86,94,879 पर पहुंच गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस संक्रामक रोग से 3,380 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 3,44,082 हो गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार पांचवें दिन 20 लाख से कम रही. मंत्रालय ने बताया कि रोज आने वाले संक्रमण के नए मामले 58 दिनों में सबसे कम हैं.

यह भी पढ़ें : 'घर-घर राशन योजना' पर केंद्र का स्पष्टीकरण, 'राशन देने से नहीं रोका'

आंकड़ों के मुताबिक, जिन 3,380 और लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया उनमें से 1,377 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 364 की कर्नाटक में, 463 की तमिलनाडु में, 136 की उत्तर प्रदेश में, 135 की केरल में और 113 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई. देश में इस संक्रामक रोग से अभी तक 3,44,082 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से सबसे अधिक 98,771 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद 30,895 लोगों की कर्नाटक, 26,128 की तमिलनाडु में, 24,497 की दिल्ली में, 21,031 की उत्तर प्रदेश में, 16,034 की पश्चिम बंगाल में, 14,927 की पंजाब में और 13,162 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.

यह भी पढ़ें : रूस स्पुतनिक-V की तकनीक देने और उत्पादन बढ़ाने को तैयार

मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,84,421 नमूनों की जांच की गई जिससे देश में अभी तक की गई कुल जांच की संख्या 36,11,74,142 हो गयी है. संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 5.78 प्रतिशत हो गयी है जो लगातार 12वें दिन 10 प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 6.89 प्रतिशत रह गयी है. आंकड़ों के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 15,55,248 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.73 प्रतिशत है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 93.08 प्रतिशत है. स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 23वें दिन संक्रमण के रोज आने वाले नए मामलों से अधिक है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,67,95,549 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.