logo-image

7 जून से सभी दफ्तरों में 100 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति को अनुमति

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार पांव पसार रहा है. हर दिन एक लाख से अधिक मरीज और 3 हजार के आसपास मौतों का यह आंकड़ा इसका सबूत है, जिससे हमें हर रोज दो चार होना पड़ रहा है.

Updated on: 04 Jun 2021, 03:25 PM

highlights

  • लॉकडाउन से लगा कोरोना मामलों पर ब्रेके
  • अनलॉक के बाद संक्रमण फिर पकड़ रहा गति
  • मौतों की संख्या में भी आ रही है बढ़ोतरी 

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार पांव पसार रहा है. हर दिन एक लाख से अधिक मरीज और 3 हजार के आसपास मौतों का यह आंकड़ा इसका सबूत है, जिससे हमें हर रोज दो चार होना पड़ रहा है. महामारी के फैलाव को रोकने के लिए राज्यों में तमाम सख्त पाबंदियां लगाई गईं, यहां तक की लॉकडाउन लगा और इसका असर भी देखने को मिला. कोरोना के 4 लाख से अधिक केस घटकर अब सवा लाख के आसपास आ गए हैं. मगर देश में अनलॉक की शुरुआत के साथ लापरवाही से कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप फिर बढ़ने लगा है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

7 जून से सभी दफ्तरों में 100 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति को अनुमति

1.21PM: गुजरात में निजी और सरकारी कार्यालयों को 7 जून से 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति होगी.  राज्य के सूचना विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. 

PM मोदी ने की CSIR की बैठक की अध्यक्षता

12.32PM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) सोसाइटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि किसी भी देश में साइन्स और टेक्नालॉजी उतनी ही ऊंचाइयों को छूती है, जितना बेहतर उसका इंडस्ट्री से, मार्केट से संबंध होता है. हमारे देश में CSIR साइन्स, सोसाइटी और इंडस्ट्री की इसी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए संस्थागत व्यवस्था का काम कर रही है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने CBSE बोर्ड को नोटिस जारी किया

11.22AM: CBSE बोर्ड के 10वीं छात्रों के लिए अंक मूल्यांकन नीति में स्पष्टता की मांग को लेकर दायर अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने CBSE बोर्ड को नोटिस जारी किया है.

कोरोना की संभावित तीसरी लहर पर CM केजरीवाल करेंगे बैठक

10.29AM: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर पर विशेषज्ञों और तैयारी समितियों के साथ दो बैठक करेंगे.

भारत में कोरोना के 1.32 लाख नए केस, 24 घंटे में 2713 मौतें

9.40AM: भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में 1,32,364  नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,85,74,350 हो गई है. बीते 24 घंटे में 2,713 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,40,702 हो गई है. इस अवधि में 2,07,071 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,65,97,655 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है.

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक महीने में 2200 से ज्यादा मौतें

9.26AM: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मई माह में हुई मौतों का आंकड़ा चौंकाने वाला है. वैसे तो जनवरी से लेकर मई तक मौतों का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा. नगर निगम जन्म व मृत्यु पिछले पांच माह में 6,483 मौत हुई हैं, इसमें अकेले मई माह में ही मौत का आंकड़ा 2200 के पार रहा है. नगर स्वास्थ्य अधिकारी एन पी सिंह ने इसकी जानकारी दी है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15229 नए मामले

9.18AM: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15229 मामले सामने आए हैं, जबकि 307 लोगों की मौत हुई है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 961 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जब की 27 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में अब भी 18 जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजिटिव रेट राज्य की तुलना में ज्यादा होने की वजह से उन 18 जिलों को रेड झोन घोषित किया है. पूरे महाराष्ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन रहेगा, हालांकि राज्य सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे हालात को देखते हुए लॉकडाउन में चरणबद्घ तरीके से राहत भी दी जाएगी.

दिल्ली और हरियाणा के लोग दूसरी डोज के लिए कर रहे मेरठ में स्लॉट बुक

6.54AM: टीके की कमी के चलते दिल्ली और हरियाणा के लोग कोवैक्सिन की दूसरी खुराक के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ में स्लॉट बुकिंग कर रहे हैं. दिल्ली के लोगों द्वारा 18-44 आयु वर्ग के लिए कोवैक्सिन की दूसरी खुराक के लगभग 70% स्लॉट बुक किए गए हैं. मेरठ के जिला टीकाकरण अधिकारी प्रवीण गौतम ने इसकी जानकारी दी है.

जम्मू-कश्मीर की एक 124 साल की महिला ने ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज

6.34AM: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में एक 124 साल की महिला ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. चिकित्सा अधिकारी डॉ तजमुल मलिक ने कहा कि हमने घर-घर अभियान के दौरान 124 वर्षीय महिला का टीकाकरण किया. वह स्वस्थ है.

बैकग्राउंड


अगर गुरुवार के आंकड़ों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले आने से महामारी के कुल मामले 2,84,41,986 पर पहुंच गए, जबकि संक्रमण दर गिरकर 6.21 प्रतिशत रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण से 2,887 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,37,989 पर पहुंच गई, जबकि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या लगातार तीसरे दिन 20 लाख से नीचे है.  मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 17,13,413 मरीज कोरोना वायरस का इलाज करा रहे हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.02 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले वाली लोगों की राष्ट्रीय दर 92.79 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें : वैक्सीनेशन में लापरवाही करने वालों की खैर नहीं

गुरुवार को 80,232 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार 21वें दिन नए मामलों से अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,63,90,584 हो गई है जबकि मृत्यु दर बढ़कर 1.19 प्रतिशत हो गई है. संक्रमण दर 6.21 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 10वें दिन 10 प्रतिशत से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 7.66 प्रतिशत रह गई है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली का एक अस्पताल कोरोना से पीड़ित बुजुर्ग मरीजों को दे रहा मोनोक्लोनल एंटीबॉडी थेरेपी

देश में जिन 2,887 और लोगों की मौत हुई है उनमें से 553 की महाराष्ट्र, 483 की तमिलनाडु, 463 की कर्नाटक, 213 की केरल, 135 की पश्चिम बंगाल, 115 की उत्तर प्रदेश और 103 लोगों की मौत दिल्ली में हुई. इस महामारी से अब तक कुल 3,37,989 लोग जान गंवा चुके है. इनमें से सबसे अधिक 96,751 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद 30,017 की मौत कर्नाटक में, 25,205 की तमिलनाडु में, 24,402 की दिल्ली में, 20,787 की उत्तर प्रदेश में, 15,813 की पश्चिम बंगाल में, 14,748 की पंजाब में और 13,117 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.