logo-image

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कुल 624 डॉक्टरों की मृत्यु

कोरोना संक्रमण का असर कम होने से भले ही राहत मिली है, मगर हर रोज लाखों की संख्या में संक्रमण के नए मरीज और साथ में हजारों मरीजों की मौतों के आंकड़े से अभी भी हर किसी को दो चार होना पड़ रहा है.

Updated on: 03 Jun 2021, 03:03 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस महामारी की मार हर कोई झेल रहा है. कोरोना संक्रमण का असर कम होने से भले ही राहत मिली है, मगर हर रोज लाखों की संख्या में संक्रमण के नए मरीज और साथ में हजारों मरीजों की मौतों के आंकड़े से अभी भी हर किसी को दो चार होना पड़ रहा है. बीते कुछ दिनों में हालात सुधरे हैं, लेकिन देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद सड़कों पर निकली भीड़ चिंता बढ़ा रही है. अनलॉक में महज कुछ ही गतिविधियों को छूट दी गई है और इसे घरों से बाहर घूमने की इजाजत समझकर लोग बेवजह इधर उधर निकल रहे हैं, जो कोरोना महामारी के लिए एक बूस्टर की तरह साबित हो सकता है.

देखें: न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates :-

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कुल 624 डॉक्टरों की मृत्यु

2.30PM कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कुल 624 डॉक्टरों की मृत्यु हो गई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी है.

उत्तर प्रदेश में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द

12.51PM: कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश में भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी है.

4 जून से यूपी में बहाल होगी ओपीडी सेवाएं

12.22PM: करीब 1 महीने बाद उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 4 जून से नॉन कोविड मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू होने जा रही हैं. कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी अस्पतालों में ओपीडी सेवा शुरू की जाएंगी. प्रदेश के डीजी हेल्थ डीएस नेगी ने न्यूज़ नेशन/न्यूज़ स्टेट से बातचीत में कहा कि सभी पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, मंडलीय अस्पताल व विशेष प्रयोजन के लिए बनाए गए अस्पतालों में फीवर क्लीनिक व फ्लू कार्नर बनाए जाएंगे. कोरोना के लक्षण युक्त रोगियों का यहीं पर परीक्षण कराया जाएगा ताकि वह अन्य रोगियों से अलग रहें. यहां पर लक्षण युक्त रोगियों का कोरोना टेस्ट ट्रूनैट व एंटीजन के माध्यम से कराया जाएगा.

दिल्ली में कोरोना के 576 नए मामले, पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से नीचे

11.35: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार गिरावट बरकरार है. 24 घंटे में कोरोना वायरस के 576 नए मामले आए हैं. राजधानी में पॉजिटिविटी लगातार 3 दिन से 1 फीसदी से नीचे चल रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इसकी जानकारी दी है.

दिल्ली में ब्लैक फंगस से अब तक 89 मरीजों की मौत

11.14AM: दिल्ली में ब्लैक फंगस से अब तक 89 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 92 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. ब्लैक फंगस के फिलहाल एक्टिव केस 863 हैं. राजधानी में अब तक कुल ब्लैक फंगस मामले 1044 दर्ज किए जा चुके हैं. 

अफवाह पर मंदिर के बाहर काफी संख्या में लोग इकट्ठे

10.55AM: मध्य प्रदेश के राजगढ़ के चाटूखेड़ा गांव में एक अफवाह पर मंदिर के बाहर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हुए और कोरोना नियमों का उल्लंघन किया. SP ने बताया कि 4 आयोजनकर्ताओं पर FIR दर्ज की गई है. वहां माइक के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि इस तरह के अंधविश्वास में यकीन न करें.

बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की आहट, बच्चों में आ रहा संक्रमण

9.53AM: बिहार की राजधानी पटना के अस्‍पताल आइजीआइएमएस में कोरोना का अनोखा मामला सामने आया है. छपरा निवासी आठ वर्षीय बच्चा, जिसकी आरटी-पीसीआर और एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव, लेकिन सीटी स्कैन में फेफड़े 90 फीसद तक संक्रमित थे. 

कोरोना के केस फिर बढ़े, 24 घंटे में 1.34 लाख नए बीमार

9.45AM: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,34,154  नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,84,41,986 हुई. 2,887 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,37,989 हो गई है. 2,11,499 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,63,90,584 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 17,13,413 है.

सीरम इंस्टीट्यूट ने की जवाबदेही से छूट की मांग

9.09AM: कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने की वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) जवाबदेही के खिलाफ छूट की मांग की है.

लॉकडाउन में आवारा कुत्तों को खाना खिला रहीं दो लड़कियां

8.01AM: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में 2 लड़कियां लॉकडाउन के समय से ही आवारा कुत्तों को खाना खिला रही हैं. नेहा ने बताया कि लॉकडाउन में बहुत से आवारा कुत्तों की खाना नहीं मिलने से मौत हो गई. यह हमारी ज़िम्मेदारी है. मुझे हर दिन 2 घंटे इनके लिए खाना बनाने और 2 घंटे खिलाने में लगते हैं.

मुंबई में आज नहीं होगा कोविड-19 टीकाकरण

6.32AM: मुंबई में कोविड-19 टीकों की पर्याप्त संख्या में खुराक उपलब्ध नहीं होने के कारण आज नगर निकाय एवं महाराष्ट्र सरकार के केंद्रों पर टीकारकण नहीं होगा. यहां कोविड-19 टीकाकरण के कुल 342 केंद्र हैं, जिनमें 243 का प्रबंधन बीएमसी और 20का प्रबंधन महाराष्ट्र सरकार के हाथों में है.

बैैकग्राउंड


अगर बुधवार को आए कोरोना के मामलों की बात करें तो भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,32,788 नए मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,83,07,832 पर पहुंच गई, जबकि संक्रमण की दैनिक दर गिरकर 6.57 प्रतिशत रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इस महामारी से 3,207 और लोगों ने जान गंवा दी है और इसके साथ ही मृतकों की संख्या 3,35,102 पर पहुंच गई. सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, लगातार दूसरे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या 20 लाख से कम दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य विभाग ने ग्राम प्रधानों को वैक्सीन की झिझक दूर करने को कहा 

मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को 20,19,773 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. अभी तक देश में कुल 35,00,57,330 नमूनों की जांच की जा चुकी है जबकि संक्रमण की दैनिक दर 6.57 प्रतिशत दर्ज की गई. संक्रमण दर लगातार नौवें दिन 10 प्रतिशत से कम रही है. संक्रमण की साप्ताहिक दर गिरकर 8.21 प्रतिशत रह गई. इलाज करा रहे इस महामारी के मरीजों की संख्या घटकर 17,93,645 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 6.34 प्रतिशत है. जबकि कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 92.48 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में 1,01,875 की कमी आई.

यह भी पढ़ें : पुलवामा में बीजेपी नेता राकेश पंडित की गोलीमार कर हत्या

आंकड़ों के मुताबिक, लगातार 20वें दिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,61,79,085 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. देश में इस महामारी से जिन 3,207 लोगों ने जान गंवाई है उनमें से सबसे अधिक 854 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद तमिलनाडु में 490, कर्नाटक में 464, केरल में 194, उत्तर प्रदेश में 175, पश्चिम बंगाल में 137 और आंध्र प्रदेश में 104 लोगों की मौत हुई. कोरोना वायरस से अभी तक 3,35,102 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 96,198 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 29,554 की कर्नाटक, 24,722 की तमिलनाडु, 24,299 की दिल्ली, 20,672 की उत्तर प्रदेश, 15,678 की पश्चिम बंगाल, 14,649 की पंजाब और 13,077 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.