logo-image

Corona Virus Updates : मुंबई में 1000 लोगों को लगेगा स्पुतनिक वैक्सीन का पहला डोज

कोरोना वायरस ( Corona Virus ) : देश में अभी 2 लाख के ऊपर-नीचे कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो मौतों का आंकड़ा चिंता का सबब बन हुआ है. दूसरी लहर में कोरोना से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं.

Updated on: 28 May 2021, 12:33 AM

highlights

  • कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार हुई कम
  • केस घटने से पटरी पर लौटी स्वास्थ्य व्यवस्था
  • अब देश में की जा रही है अनलॉक की तैयारी

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरे लहर का कहर जारी है. मई की शुरुआत में दूसरी लहर के पीक पर होने के बाद अब महीने के आखिरी में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, हालांकि अभी हालात इतने अच्छे नहीं हैं कि जिन्हें देखकर यह कहा जा सके कि अब कोरोना पर काबू पा लिया गया है. देश में अभी 2 लाख के ऊपर-नीचे कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो मौतों का आंकड़ा चिंता का सबब बन हुआ है. दूसरी लहर में कोरोना से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. कोरोना के मामले घटने से राहत यह है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं तो जरूरी चिकित्सा उपकरणों की किल्लत कम हो गई है. इसके साथ अब देश में अनलॉक का दौर भी शुरू हो जा रहा है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

कोरिया से दिल्ली पहुंची मेडिकल सप्लाई

कोरिया से 8500 एंटीजन जांच किट वाली मेडिकल सप्लाई गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची. अभी तक कोरिया सरकार नौ मई से 27 मई तक तीन हिस्सों में चिकित्सकीय सहायता की छह खेप भेज चुकी है.


राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय संस्थानों को एम्फोटेरिसिन-बी (म्यूकोर्मिकोसिस के उपचार में प्रयुक्त) की अतिरिक्त 80,000 शीशियां आवंटित की गई हैं: डीवी सदानंद गौड़ा, केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री

राजस्थान में कोरोना का टीका न होने की वजह से वैक्सीनेशन बंद

2.34PM: राजस्थान में भी वैक्सीन की किल्लत शुरू हो गई है. कोरोना का टीका न होने की वजह से वैक्सीनेशन रोक दिया गया है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आज हमारे पास वैक्सीन नहीं है. कोवैक्सीन और कोविशील्ड 150 रुपये में भारत सरकार को दी जा रही है वो राज्यों को 300-400 में क्यों मिल रही है. देश में एक कीमत रहनी चाहिए. ग्लोबल टेंडर से खरीदें तो कीमत 4 गुनी और हो जाएगी.

मुंबई में 1000 लोगों को लगेगा स्पुतनिक वैक्सीन का पहला डोज

2.31PM: मुंबई में वैक्सीन के शॉर्टेज के बीच एक निजी संस्था की कोशिश रंग लायी और पहली बार मुंबई में रूस की स्पुतनिक वैक्सीन का 1000 डोज इन लोगों को मिलने जा रहा है. कोवैक्सीन और कोविशिल्ड के बाद पहली बार कोई तीसरे वैक्सीन का टीकाकरण मुम्बई में होने जा रहा है और रूस के इस वैक्सीन के रख रखाव की तैयारी भी लग भग पूरी हो चुकी है. 1000 लोगों को स्पुतनिक वैक्सीन का पहला डोज दी जाएगी. 

केरल में 1 जून से शुरू होंगी ऑनलाइन क्लास

1.11PM: केरल सरकार 1 जून से स्कूली छात्रों के लिए डिजिटल कक्षाएं फिर से शुरू करेगी. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने इसकी जानकारी दी है.

वैक्सीन को लेकर हाईकोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से जवाब मांगा

12.19PM: दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी में वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई सुनिश्चित करने की मांग वाली याचिका पर केंद्र  और दिल्ली सरकार से जवाब मांगा है. स्लॉट न मिल पाने की वजह से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन न कर पाने वाले 43 साल के शख्स ने याचिका में आरोप लगाया था कि इस मसले पर केन्द्र- दिल्ली सरकार आरोप-प्रत्यारोप में उलझे है, लोगो को वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.

जायडस कैडिला ने DCGI से मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल के ट्रायल की मंजूरी मांगी

10.13AM: दवा कंपनी जायडस कैडिला ने मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल के लिए क्लिनिकल परीक्षण करने के लिए DCGI की मंजूरी मांगी है. जायडस कैडिला ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह कोविड संक्रमण को बेअसर कर सकता है. 

भारत में कोरोना के 2.11 लाख नए केस, 3847 मौतें

9.40AM: भारत में कोविड के 2,11,298 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हो गई है. 3,847 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है. 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,19,907 है.

बुधवार को कोरोना के लिए 21,57,857 सैंपल टेस्ट

9.09AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 21,57,857 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ 26 मई तक कुल 33,69,69,353 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर! 55 दिन में 7533 बच्चे संक्रमित

7.55AM: कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच राजस्थान में पिछले 55 दिनों में 18 साल से कम उम्र के 7533 बच्चे संक्रमित मिले हैं. 10 जिलों में हुए कोरोना संक्रमितों में से 70 फीसदी ने घर पर रहकर ही इस बीमारी को हराया है. 

एंटी-कोविड दवा 2-DG की दूसरी खेप आज होगी जारी

6.31AM: डीआरडीओ की एंटी-कोविड दवा 2-DG की दूसरी खेप आज जारी की जाएगी. दूसरे खेप में भी 10 हजार पैकेट रिलीज होंगे.

बैकग्राउंड


अगर देश में बुधवार को आए मामलों के बात करें तो भारत में मंगलवार को कोविड के दो लाख से कम मामले आने के एक दिन बाद ही बुधवार को एक बार फिर नए 2,08,921 मामले सामने आए, जबकि कोरोना से 4,157 लोगों की मौत हो गई. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा की है. सोमवार को भारत ने कोरोनो संक्रमण के कारण हुई मौतों का तीन लाख का आकड़ा पार कर लिया, इससे अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है. पिछले 15 दिनों में भारत में 60,000 से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं.

भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,71,57,795 है, जिसमें 24,95,591 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,11,388 मौतें हुई हैं. मंगलवार को भारत ने 1,96,427 मामले दर्ज किए जो 14 अप्रैल के बाद का सबसे कम आंकड़ा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को कुल 2,95,955 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिनमें से 2,43,50,816 अब तक कोविड से ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 20,06,62,456 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 20,39,087 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है.

भारत ने ठीक एक हफ्ते पहले 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज कीं. जो दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोनोवायरस के प्रकोप के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुईं. यह 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और इससे पहले ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतों के आंकड़े को पार कर गया. ये तीनों महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. हफ्तों तक घातक महामारी की दूसरी लहर से जूझने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आ गए थे. 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद ये गिरावट सामने आई थी.