logo-image

हरियाणा में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के केस, मरीजों की संख्या 400 के करीब

कोरोना वायरस के नए मामलों की संख्या लगातार घटने से देश को थोड़ा सुकून मिल रहा है. हालांकि हर रोज 4 हजार पार मौतों का आंकड़ा डरा रहा है.

Updated on: 23 May 2021, 03:16 PM

highlights

  • थमने लगी कोरोना की दूसरी लहर
  • अब देश में तीसरी लहर ने दी दस्तक
  • राजस्थान, उत्तराखंड में बच्चे संक्रमित

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा है. नए मामलों की संख्या लगातार घटने से देश को थोड़ा सुकून मिल रहा है. हालांकि हर रोज 4 हजार पार मौतों का आंकड़ा डरा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या घटकर ढाई लाख के करीब पहुंची गई है, जिससे राहत तो मिली है, मगर दूसरी ओर महामारी की चपेट में आए मरीज बड़ी संख्या में अपनी जान गवां रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म भी नहीं हुई है कि अब देश में कोरोना की तीसरी लहर भी दस्तक देती नजर आ रही है. राजस्थान और उत्तराखंड में बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं.  कोविड वायरस के खिलाफ जंग में अब भारत के पास वैक्सीन रूपी हथियारों की भी कमी पड़ गई है. देश में अधिकतर जगहों पर वैक्सीन का स्टॉक नहीं बचा है, जिससे टीकाकरण सेंटरों को बंद करना पड़ रहा है. उधर, इस संकट में राजनीति भी अपने चरम पर है.

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

हरियाणा में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के केस

1.57PM: हरियाणा में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं, अभी 398 मामले हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि अभी तक हमें 1250 एंफोटेरिसिन इंजेक्शन उपलब्ध हो चुकी है. इंजेक्शन की सख्त जरूरत है. हमने भारत सरकार से 12,000 इंजेक्शन की मांग की है. विदेशों से आयात करने की प्रक्रिया भी शुरू की है.

1 जून से प्रदेश में सभी जिलों में वैक्सीनेशन- योगी

1.50PM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में आज रिकॉर्ड 317000 टेस्ट हुए हैं. अब तक हमने 18-44 साल की उम्र के 10 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई है. हम 1 जून से 75 जनपदों में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम शुरू करेंगे.

दिल्ली में एक हफ्ते और बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून से अनलॉक के संकेत

12.12PM : दिल्ली में लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 31 मई तक राजधानी में पाबंदी लागू रहेंगी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की है. साथ ही उन्होंने 1 जून से अनलॉक के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि 31 मई से हम अनलॉक की तैयारी करेंगे. 

राज्यों के पास बची है अभी 1.90 करोड़ से वैक्सीन की डोज

12.07PM: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 21.80 करोड़ से ज़्यादा डोज उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.90 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

कोविड नियमों का पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस ने चलाया अभियान

11.42AM: दिल्ली पुलिस ने नागरिकों को मास्क पहनने और सभी COVID मानदंडों का पालन करने के लिए प्रेरित करने के लिए 'कोरोना रक्षक' अभियान शुरू किया है. पुलिस का कहना है कि उन लोगों को फूल दे रहे हैं जो इस उम्मीद में COVID मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं कि वे भविष्य में मानदंडों का पालन करेंगे.

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 4,800 नए मामले 

11.07AM: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया है कि प्रदेश में आज कोरोना के 4,800 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 84,800 हो गई है.

कोरोना के मामले घटकर ढाई लाख से नीचे, 24 घंटे में 3741 मौतें

9.45AM: भारत में कोरोना वायरस के नए मामले घटकर ढाई लाख से नीचे आ गए हैं. बीते 24 घंटे में भारत में कोविड के 2,40,842 नए मरीज मिले. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,65,30,132 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 3,741 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,99,266 हो गई है. इस अवधि में 3,55,102 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,34,25,467 हुई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,05,399 है.

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के कुल 65 मरीज

9.36AM: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के कुल 65 मरीजों का पता चला है, जिनमें से 61 मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. आपको बता दें कि शनिवार को उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया.

भारत में शनिवार को कोरोना के 21,23,782 टेस्ट

9.05AM: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के लिए 21,23,782 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ 22 मई तक कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

वाराणसी के बीएचयू में ब्लैक फंगस से 2 और मरीजों की मौत

8.43AM: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीएचयू में ब्लैक फंगस से 2 मौतें हुई हैं. दोनों मरीज सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में भर्ती थे. मरने वाले दोनों मरीज कोरोना के साथ ब्लैक फंगस से भी पीड़ित थे. इससे पहले भी बीएचयू में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब कुल मिलाकर बीएचयू में ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या 4 हो गई है. अब तक बीएचयू में कुल ब्लैक फंगस के 74 मरीज सामने आ चुके हैं.

दिल्ली में वैक्सीन खत्म, आज से नहीं लगेगा टीका

7.32AM: दिल्ली में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में कारगर वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. अब राजधानी में वैक्सीन नहीं होने की वजह से टीकाकरण सेंटरों को बंद कर दिया गया है. शनिवार को महज कुछ ही लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी.

उत्तराखंड में 20 दिनों में 9 साल से कम उम्र के 2044 बच्चे

6.44AM: उत्तराखंड में इस साल 1 से 20 मई के बीच 9 साल से कम उम्र के 2044 बच्चे और 10-19 साल के उम्र के 8661 बच्चे कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं. स्टेट कोविड कंट्रोल रूम की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. साथ ही उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ अमित नेगी के अनुसार, 20 दिनों में 1,22,949 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

राजस्थान के दौसा जिले में 341 बच्चे संक्रमित

6.35AM: कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. राजस्थान के दौसा जिले में 341 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सभी बच्चों की उम्र 18 वर्ष से कम है. 1 मई से 21 मई के बीच ये बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं. तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए दौसा जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है.

बैकग्राउंड


शनिवार को भारत में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 2.57 लाख नए मामले आए. इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार छठे दिन तीन लाख से नीचे रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण के नए मामलों के साथ ही देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,62,89,290 हो गए. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को इस महामारी से 4,194 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई.

यह भी पढ़ें : तौकते के बाद 'खतरनाक' चक्रवाती तूफान यास को लेकर बंगाल-ओडिशा में अलर्ट

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 29,23,400 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.12 प्रतिशत है. राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 87.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,30,70,365 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई. इनमें से 20,66,285 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.

यह भी पढ़ें : ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस: कोर्ट ने ठुकराई नवनीत कालरा की रिमांड बढ़ाने की पुलिस की अपील

देश में जिन 4,194 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से 1,263 की महाराष्ट्र, 467 की तमिलनाडु, 353 की कर्नाटक, 252 की दिल्ली, 172-172 की उत्तर प्रदेश और पंजाब, 159 की पश्चिम बंगाल, 142 की केरल, 129 की राजस्थान, 116 की उत्तराखंड, 112 की हरियाणा, 104 की आंध्र प्रदेश तथा 96 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई. मंत्रालय ने बताया कि इस महामारी से अब तक 2,95,525 लोग जान गंवा चुके हैं जिनमें सबसे अधिक 86,618 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद 24,207 की कर्नाटक, 22,831 की दिल्ली, 19,598 की तमिलनाडु, 18,760 की उत्तर प्रदेश, 14,054 की पश्चिम बंगाल, 12,888 की पंजाब और 12,391 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई.